Budget 2023: क्या होती है सब्सिडी? 1 मिनट में समझिए इसका पूरा मतलब
Budget 2023: 'जी बिजनेस' ने Budget पेश होने से पहले आम लोगों के लिए एक खास सीरीज 'बजट 1 मिनट में' शुरू की है, जिसमें बजट से जुड़े शब्दों को आसान भाषा में समझाया गया है.
Budget 2023: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेंगी. 'जी बिजनेस' ने Budget पेश होने से पहले आम लोगों के लिए एक खास सीरीज 'बजट 1 मिनट में' शुरू की है, जिसमें बजट से जुड़े शब्दों को आसान भाषा में समझाया गया है. यहां समझिए सब्सिडी (Subsidy) क्या होती है.
आर्थिक रूप से कमजोर को मिलती है सब्सिडी
सब्सिडी यानि आर्थिक मदद जो सभी चाहते हैं. इसीलिए सरकार बजट में सबको सब्सिडी देती है. सब्सिडी की रकम पर आमजन को नजर रखनी चाहिए. सरकार कम या ज्यादा सब्सिडी दे रही है, इस पर बजट का आकलन होता है.
क्या चाहता है बाजार?
हालांकि बाजार यही चाहता है कि सरकार कम से कम सब्सिडी दे ताकि सरकारी खजाने पर बोझ कम पड़े. लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या कुछ ऐसे महत्वपूर्ण उत्पाद, जिन्हें कम मूल्य पर उपलब्ध कराने की जरूरत है, वहां सरकार सब्सिडी प्रदान करती है.कौन से उत्पाद पर सब्सिडी?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सरकार फर्टिलाइजर, केरोसीन, LPG सिलेंडर, खाने-पीने की चीजों पर, कुछ मामलों में ब्याज पर सब्सिडी देती है. हालांकि सब्सिडी के आंकड़े सरकार की बैलेंसशीट पर काफी असर डालते हैं. इसी आधार पर अनुमान लगता है कि सरकार अपने वित्तीय घाटे के लक्ष्य को पूरा कर पाएगी या नहीं. बजट देखते समय इस पर जरूर नजर रखें कि सब्सिडी कहां और कितनी मिल रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:36 PM IST