Budget 2022: राज्यसभा में 11 घंटे चलेगा बजट पर बहस, प्रधानमंत्री 8 और वित्त मंत्री 11 फरवरी को देंगी जवाब
Budget 2022: राज्यसभा में केंद्रीय बजट (Union Budget) पर 11 करीब घंटे तक बहस होने की संभावना है. केंद्रीय बजट पर 2 फरवरी को सुबह 11:30 बजे से बहस शुरू होने की उम्मीद है.
)
08:13 PM IST
Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को संसद में पेपरलेस बजट पेश किया. राज्यसभा में बजट पर 11 घंटे तक बहस होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक बुधवार से शुरू होने वाले करीब 12 घंटे तक राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस होने की संभावना है.
केंद्रीय बजट पर 2 फरवरी को सुबह 11:30 बजे से बहस शुरू होने की उम्मीद है.
सूत्रों के अनुसार, सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट 2022-23 पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए समय आवंटित किया.
TRENDING NOW
)
ना'पाक पाकिस्तान ने कश्मीर के पूंछ में मार गिराया राफेल जेट? सोशल मीडिया के दावों का सच जान माथा पीट लेंगे आप
)
फोन खरीदने की सोच रहे हैं? थोड़ा इंतजार कर लें, मई में एंट्री लेने जा रहे हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स
)
आधा इंडिया नहीं जानता कि नौकरीपेशा को बैंक से मिलती है खास लोन की सुविधा, इसमें हर महीने EMI देने का कोई झंझट नहीं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11 घंटे होगी बजट पर बहस
जानकारी के मुताबिक, बजट पर राज्यसभा में 11 घंटे तक बहस चलने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को बजट से जुड़े सवालों का जवाब दे सकते हैं. संसदीय कार्य प्रह्लाद जोशी ने बीएसी को बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 फरवरी को इसका जवाब देंगी.
बजट सेशन को बनाएं प्रोडक्टिव: नायडू
सूत्रों ने कहा कि वैंकेया नायडू ने BAC को सूचित किया कि समय की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए, सरकार का बजट सेशन के पहले भाग के दौरान किसी भी विधायी कार्य के प्रस्ताव का इरादा नहीं है. इस दौरान किसी भी छोटी अवधि की चर्चा करने या नोटिस पर विचार करने की गुजाइंश नहीं है.
नायडू ने नेताओं से राज्यसभा को सुचारू रूप से चलाने और बजट सत्र को प्रोडक्टिव बनाने का आग्रह किया.
08:13 PM IST