बजट 2019: हेल्थकेयर सेक्टर को सरकार से बड़ी उम्मीदें, 2-3 गुना तक बढ़े आवंटन
शाल्बी हॉस्पिटल्स के CMD विक्रम शाह ने बताया कि हेल्थकेयर सेक्टर बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के साथ-साथ रोजगार पैदा करने वाला सेक्टर भी है.
सरकार को हेल्थकेयर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हॉस्पिटल सेक्टर को प्रमोट करना होगा, क्योंकि हॉस्पिटल को बढ़ावा देने से न केवल हेल्थकेयर सेक्टर में सुधार होगा
सरकार को हेल्थकेयर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हॉस्पिटल सेक्टर को प्रमोट करना होगा, क्योंकि हॉस्पिटल को बढ़ावा देने से न केवल हेल्थकेयर सेक्टर में सुधार होगा
हेल्थकेयर सेक्टर तेजी से विस्तार कर रहा है. इस विस्तार में सरकार का कितना योगदान है, या फिर इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार को किन बातों पर ध्यान देना चाहिए. अगले महीने सरकार संसद में बजट पेश करने जा रही है. हेल्थकेयर सेक्टर को भी इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं.
शाल्बी हॉस्पिटल्स के CMD विक्रम शाह ने बताया कि हेल्थकेयर सेक्टर बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के साथ-साथ रोजगार पैदा करने वाला सेक्टर भी है. उन्होंने बताया कि हेल्थकेयर सेक्टर पूरी तरह से राज्य स्तर का विषय है. अगर स्टेट स्तर की बात करें तो गुजरात सरकार ने 5 साल पहले तक इस क्षेत्र को काफी रियायत दी थीं. राज्य सरकार के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया था. अब तक छह हॉस्पिटल बन चुके हैं.
केंद्र सरकार की भी हेल्थकेयर सेक्टर में पूरा हस्तक्षेप है. आयुष्मान योजना इसका बड़ा उदाहरण है. पिछले 2-3 वर्षों में हेल्थ सेक्टर में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
निवेश ज्यादा, रिटर्न कम
विक्रम शाह ने बताया कि अन्य योजनाओं के साथ-साथ हेल्थकेयर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इसे प्राथमिकता मिलनी चाहिए. स्वास्थ्य सेवा सेक्टर में निवेश बड़ा और उसका रिटर्न बहुत धीमी गति से होता है. इसलिए इस सेक्टर को छूट दी जाए तो इसमें विकास अच्छा होगा.
#CorporateRadar | @shalbyhospitals के फाउंडर और CMD विक्रम शाह की वित्त मंत्री से मांग- हेल्थकेयर सेक्टर के लिए बजट में आवंटन 2-3 गुना तक बढ़े, हेल्थकेयर पर GST का 2.5-3% खर्च हो।@drvikramshah #BudgetOnZEE #TaxGhataoFMZee pic.twitter.com/6mQxDgKBfv
— Zee Business (@ZeeBusiness) 24 जून 2019
उन्होंने बताया कि मेट्रो शहरों में काफी संख्या में अच्छे-अच्छे अस्पताल हैं, लेकिन छोटे शहरों में इनकी संख्या कम है. इतना ही नहीं छोटे शहरों में तो हॉस्पिटल बंद भी हो रहे हैं. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
महिलाओं को सुरक्षित रोजगार देने वाला क्षेत्र
इसलिए सरकार को हेल्थकेयर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हॉस्पिटल सेक्टर को प्रमोट करना होगा, क्योंकि हॉस्पिटल को बढ़ावा देने से न केवल हेल्थकेयर सेक्टर में सुधार होगा रोजगार भी बढ़ेगा. क्योंकि सर्विस सेक्टर के बाद हेल्थकेयर सेक्टर ही सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करता है. खासबात ये है कि रोजगार में भी महिलाओं को सबसे ज्यादा रोजगार हेल्थकेयर सेक्टर में ही मिलता है और सभी श्रेणी में रोजगार मिलता है.
बजट से उम्मीद-
छोटे शहरों में हेल्थकेयर सेक्टर को बढ़ावा देना चाहिए.
निवेश बढ़ाने के लिए स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा मिलना चाहिए.
हेल्थकेयर पर जीएसटी का 2.5-3 फीसदी तक खर्च होना चाहिए.
हेल्थकेयर सेक्टर में सरकार को निजीकरण को बढ़ावा देना चाहिए.
हेल्थकेयर सेक्टर के लिए बजट में आवंटन 2-3 गुना तक बढ़ना चाहिए.
हेल्थकेयर सेवा को जीएसटी मुक्त की बजाए जीरो-रेटेड घोषित किया जाए.
प्राइमरी हेल्थकेयर इंफ्रा, टेक्नोलॉजी में निवेश पर टैक्स छूट मिलनी चाहिए.
कम टैक्स, सस्ते इंश्योरेंस प्रीमियम के जरिए निजी अस्पतालों को बढ़ावा दिया जाए.
03:03 PM IST