Edible Oil Price: बहुत जल्द सस्ता होगा खाने का तेल, कीमतों में 10 से 15 रुपये की कटौती करेगा BL Agro
खाद्य तेल बनाने वाली देश की जानी-मानी कंपनी बीएल एग्रो जल्द ही अपने तेल की कीमतों में 10 से 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने वाली है. उत्तर प्रदेश की बरेली आधारित बीएल एग्रो ने कहा है कि कंपनी अगले दो सप्ताह के भीतर खाद्य तेल के दाम 10 से 15 रुपये प्रति लीटर कम कर देगी.
अगले दो सप्ताह के भीतर 10 से 15 रुपये सस्ता होगा बीएल एग्रो कंपनी का खाद्य तेल (PTI)
अगले दो सप्ताह के भीतर 10 से 15 रुपये सस्ता होगा बीएल एग्रो कंपनी का खाद्य तेल (PTI)
देश के करोड़ों लोगों को जल्द महंगाई से एक बड़ी राहत मिलने वाली है. जी हां, खाद्य तेल बनाने वाली देश की जानी-मानी कंपनी बीएल एग्रो जल्द ही अपने तेल की कीमतों में 10 से 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने वाली है. उत्तर प्रदेश की बरेली आधारित बीएल एग्रो ने कहा है कि कंपनी अगले दो सप्ताह के भीतर खाद्य तेल के दाम 10 से 15 रुपये प्रति लीटर कम कर देगी.
तेल के साथ-साथ इन प्रमुख चीजों का भी व्यापार करती है बीएल एग्रो
बरेली की ये एफएमसीजी कंपनी सरसों का तेल, वनस्पति तेल, सूरजमुखी का तेल और सोयाबीन के तेल का उत्पादन करती है. सरसों के तेल के सबसे प्रसिद्ध ब्रांड्स में से एक बैल कोल्हू, बीएल एग्रो का ही उत्पाद है. बीएल एग्रो खाद्य तेल के अलावा दाल, अचार, ड्राई फ्रूट्स, देसी घी, सूजी, शहद, दलिया, मुरब्बा, बेसन, मैदा, आटा जैसे तमाम प्रमुख उत्पादों का भी व्यापार करती है.
RBI गवर्नर ने सुबह ही कही थी तेल के दामों में कमी आने की बात
बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज सुबह ही कहा था कि सप्लाई में तेजी आने की वजह से खाद्य तेल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. उन्होंने ये भी कहा था कि आने वाले दिनों में तेल के दाम और कम हो सकते हैं. आरबीआई गवर्नर के इस बयान के कुछ ही देर बाद बीएल एग्रो ने खाद्य तेल की कीमतों में कमी करने का ऐलान कर दिया.
सरकार ने गुरुवार को कंपनियों से तेल के दाम कम करने के लिए कहा था
TRENDING NOW
बताते चलें कि गुरुवार, 4 अगस्त को खाद्य सचिव अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें तेल कंपनी, मार्केटिंग कंपनी और आयातकों को बुलाया गया था. सभी की बातें सुनने के बाद सरकार ने तेल कंपनियों से कहा था कि अगले 2 हफ्तों के भीतर तेल के दाम में कम से कम 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की जाए.
01:36 PM IST