RBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, UPI से ऑटोमेटेड पेमेंट की सीमा बढ़ाकर 1 लाख रुपये की
UPI: RBI ने कुछ श्रेणियों के लिए यूपीआई (UPI) के जरिये ऑटोमेटेड पेमेंट की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया. इसके दायरे में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को भी शामिल किया गया है.
UPI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ श्रेणियों के लिए यूपीआई (UPI) के जरिये ऑटोमेटेड पेमेंट की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दिया. इसके दायरे में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को भी शामिल किया गया है. अभी तक 15,000 रुपये के बाद के रेकरिंग ट्रांजैक्शंस के लिए कार्ड (Cards), प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर ई-निर्देश/ स्थायी निर्देशों का प्रोसेसिंग करते समय ‘एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन’ (AFA) में छूट की मंजूरी है.
अब 1 लाख रुपये तक UPI से भुगतान
आरबीआई ने ‘रेकरिंग ट्रांजैक्शन के लिए ई-मैनडेट के प्रोसेसिंग’ पर जारी एक सर्कुलर में कहा, म्यूचुअल फंड की सदस्यता (Mutual Funds Subscription), बीमा प्रीमियम के भुगतान (Insurance Premium Payments) और क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) भुगतान के लिए एक लेनदेन की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Navratna कंपनी ने की ₹314.1 करोड़ की डील, इस साल दिया 48% तक रिटर्न, बुधवार को शेयर में दिखेगा एक्शन
नवंबर में UPI ट्रांजैक्शन 11.23 अरब के पार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने पिछले हफ्ते द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान यूपीआई (UPI) से स्वचालित लेनदेन की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपया करने का ऐलान किया था. नवंबर महीने में 11.23 अरब से अधिक लेनदेन के साथ यूपीआई (UPI) आबादी के एक बड़े तबके के लिए डिजिटल भुगतान का पसंदीदा तरीका बनकर उभरा है.
09:54 PM IST