HDFC AMC के MD & CEO नवनीत मुनोत बने AMFI के चेयरमैन, एंथोनी हेरेडिया वाइस-चेयरमैन नियुक्त
Amfi: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (HDFC AMC) के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोत को एम्फी का चेयमैन चुना गया है. वहीं एंथोनी हेरेडिया को AMFI का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
Amfi: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया (AMFI) ने अपने नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव किया है. एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (HDFC AMC) के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोत को एम्फी का चेयमैन चुना गया है. वहीं एंथोनी हेरेडिया को AMFI का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है. नए चेयरमैन और वाइस-चेयरमैन 16 अक्टूबर, 2023 से कार्यभार संभालेंगे.
नवनीत मुनोत, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (Aditya Birla Sun Life Asset Management) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ए बालासुब्रमण्यम की जगह लेंगे. एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और CFA चार्टर होल्डर मुनोत के पास फाइनेंशियल सर्विसेज में तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है.
ये भी पढ़ें- Bank of Baroda के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, RBI ने लिया बड़ा एक्शन, जानिए डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
AMFI के बोर्ड ने महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड (Mahindra Manulife Mutual Fund) के एमडी और सीईओ एंथनी हेरेडिया को एएमएफआई के वाइस-चेयरमैन के रूप में भी चुना, जो वर्तमान में एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी राधिका गुप्ता का पद संभालेंगे. हेरेडिया एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं और उनके पास निवेश प्रबंधन उद्योग में 26 वर्षों से अधिक का अनुभव है.
मुनोत ने कहा, मैं Amfi के चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारियां संभालने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं उद्योग के लिए आने वाले अवसरों को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपने उद्योग सहयोगियों के साथ सहयोग करने और हमारे नियामक सेबी के मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्सुक हूं.
08:29 PM IST