Airtel Tariff Hike: जियो के बाद एयरटेल ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगा किया टैरिफ...चेक करें नए रेट्स
रिलायंस जियो की राह पर चलते हुए एयरटेल ने भी अपने टॉप-अप प्लान महंगे कर दिए हैं. इसका फर्क सीधे ग्राहकोंं की जेब पर पड़ेगा.
Airtel Tariff Hike: रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. रिलायंस जियो की राह पर चलते हुए भारती एयरटेल ने भी अपने टॉप-अप प्लान महंगे कर दिए हैं. इसका फर्क सीधे ग्राहकोंं की जेब पर पड़ेगा. अब एयरटेल यूजर्स को ज्यादा कीमत देकर टॉप-अप प्लान खरीदने होंगे. ये बढ़ोतरी प्रीपेड और पोस्टपेड के टैरिफ में की गई है.
एयरटेल ने टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी की है. नए प्लान के मुताबिक अब 179 का प्लान अब 199 रुपए में मिलेगा. प्रीपेड टैरिफ में औसत 70 पैसे प्रति दिन से कम की बढ़ोतरी हुई है. पोस्टपेड प्लान में 10-20% तक की बढ़ोतरी हुई है. 399 वाला पोस्टपेड प्लान अब 449 में मिलेगा. बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगीं. माना जा रहा है कि जल्द ही वोडाफोन-आइडिया भी इसके बाद टॉप-अप प्लान महंगा कर सकता है.
Airtel Tariff Revised MRP
TRENDING NOW
बता दें कि गुरुवार को ही रिलायंस जियो ने भी रीचार्ज प्लांस महंगे किए थे. इसके बारे में बुधवार को कंपनी ने जानकारी भी दी थी. जियो की तरफ से बताया गया था कि रीचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी तक महंगे होने वाले हैं. रिलायंस जियो के नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे.
09:48 AM IST