AI के इस्तेमाल से फसलों की होगी सुरक्षा, इस कंपनी को गूगल से मिला ₹27.42 करोड़ का अनुदान
Wadhwani AI का ‘कॉटन एस ऐप’ (Cotton Ace app) ने फसल उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय में सुधार करने में मदद की है.
AI: वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Wadhwani AI) को कीटों को काबू में रखने की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर मुख्य खाद्य फसलों की सुरक्षा की एक प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए Google.org से 33 लाख डॉलर (लगभग 27.42 करोड़ रुपये) का अनुदान मिला है.
वाधवानी एआई का समाधान वर्तमान में ‘कॉटन एस ऐप’ (Cotton Ace app) में दिखाई देता है. इस ऐप ने फसल उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय में सुधार करने में मदद की है. यह किसानों द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों की सहायता से कीटों की पहचान करता है और फसल क्षति के समाधान के लिए डेटा-संचालित समाधान प्रदान करता है. साथ ही उन्हें मौसम, खेती के तरीकों और फसल की कीमतों के बारे में नवीनतम जानकारी भी प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें- इस फसल की खेती से चमकेगी आदिवासी किसानों की किस्मत, होगा बंपर मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वाधवानी एआई (Wadhwani AI) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शेखर शिवसुब्रमणियम ने कहा, हमारा लक्ष्य आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके भारतीय कृषि क्षेत्र में दक्षता और उत्पादन को बढ़ावा देना है.
Google.org द्वारा समर्थित हमारे ‘कॉटन एस ऐप’ (Cotton Ace app) ने पहले ही किसानों का मुनाफा 20% बढ़ा दिया है और कीटनाशक खर्चों को 25% तक घटा दिया है. यह हालिया अनुदान चावल (Rice), गेहूं (Wheat) और मक्का (Corn) जैसी प्रमुख फसलों की सुरक्षा के लिए हमारी तकनीक का विस्तार करने में हमारी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- Farmers News: सेहत के लिए वरदान है काला आलू, खेती से कमा सकते हैं तीन से चार गुना ज्यादा मुनाफा
01:31 PM IST