मोटे अनाज की खेती के लिए यूपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 1.5 लाख किसानों को देगी ट्रेनिंग
Millets: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) मिलेट्स को मोती बनाने में जुट गई है. अगले पांच साल का प्लान बनकर तैयार है. मोटे अनाज की खेती के लिए करीब 1.50 लाख किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
योगी सरकार मिलेट्स को मोती बनाने में जुटी.
योगी सरकार मिलेट्स को मोती बनाने में जुटी.
Millets: सरकार ने बजट में मोटे अनाज (Millets) की खेती पर जोर दिया है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने मोटे अनाजों के सबसे बड़े उत्पादक देश भारत में मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई के लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ मिलेट्स (Institute of Millets) का गठन करने की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) मिलेट्स को मोती बनाने में जुट गई है. अगले पांच साल का प्लान बनकर तैयार है. योजना के तहत खेती के उन्नत तौर तरीकों की ट्रेनिंग के लिए करीब 1,37,300 किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
गावों में खुलेंगे मोटे अनाज के आउटलेट्स
योजना के अनुसार इस दैरान सरकार मिलेट्स के प्रोसेसिंग, पैकिंग को डिस्ट्रीब्यूशन के 55 केंद्र खोलेगी. मोबाइल आउटलेट, मंडी में अलग से जगह आवंटन, ग्राम्य विकास विभाग की मदद से गावों में इनके आउटलेट्स खोलने की योजना है. आपको बता दें कि मिलेट्स जैसे कोदो, रागी, बाजरा, ज्वार, समां, कुट्टू, रामदाना आदि मोटे अनाजों के प्रोडक्शन को भारत में बढ़ाने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें- कमाल है! 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद शुरू किया गाय-भैंस के लिए चारा बनाने का काम, एक साल में कमा लिया ₹50 लाख
इनके लिए मुफीद होगी मोटे अनाजों की खेती
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कृषि के जानकर गिरीश पांडेय का कहना है कि उत्तर प्रदेश में करीब 70% लोग खेती-बाड़ी पर निर्भर हैं. इसमें से भी करीब 90% सीमांत और लघु किसान हैं. ये वही वर्ग है जिसकी 1960 से पहले थाली का मुख्य हिस्सा मोटे अनाज ही थे. इस वर्ग के अधिकांश अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग हैं. परंपरागत खेती में लगने वाले इनपुट इनकी पहुंच के बाहर हैं. ऐसे में यह किसी तरह से अपने छोटे-मोटे जोत पर खेती करते हैं. इससे इनका बामुश्किल गुजारा हो पाता है. कम पानी, खाद और किसी भी भूमि पर होने वाले मोटे अनाजों की खेती इस वर्ग के लिए सबसे मुफीद होगी.
पौष्टिक का बेहतर सोर्स
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ज्वार ग्लूटेन फ्री है और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है. डायबिटीज के मरीजों के लिए बढ़िया भोजन है. बाजरा इसमें विटामिन बी6, फॉलिक एसिड मौजूद है. ये खून की कमी को दूर करता है. रागी या मड़ुआ नेचुरल कैल्शियम का सोर्स है. बढ़ते बच्चे और बुजुर्गों की हड्डी मजबूत करने में मदद करता है. सांवा या सामा फाइबर और आयरन से भरपूर है. एसिडिटी, कब्जियत और खून की कमी को दूर करता है. कंगनी डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है. बीपी और बेड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है.
ये भी पढ़ें- चौथी पास महिला ने किया कमाल, मछली बेचकर हर साल कमा रही ₹25 लाख से ज्यादा
कोदो भी फाइबर से भरपूर है. घेंघा रोग, रुस्सी की समस्या से संबंधित बीमारी और बवासीर में फायदेमंद है. कुटकी एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा स्रोत है. इसमें मौजूद मैग्नीशियम हेल्दी हार्ट और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है. कुट्टू अस्थमा के रोगियों के लिए फायदेमंद है. इसमें मौजूद अमीनो एसिड बाल झड़ने से रोकता है.
मोटे अनाजों को श्रीअन्न का दर्जा
भारत के ही प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर घोषित किया है. लिहाजा भारत की भूमिका इसमें सर्वाधिक अहम हो जाती है. भारत का प्रयास भी यही है कि वह इस मामले में अगुआ बनकर उभरे. बजट में अब तक कदन्न माने जाने वाले मोटे अनाजों को श्रीअन्न का दर्जा देकर और इसके लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने जैसी घोषणाएं इसका प्रमाण हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर, फरवरी महीने में निपटा लें खेती-बाड़ी से जुड़े ये काम, होगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने का किया कोर्स, हर साल ₹15 लाख की कर रहे कमाई
02:47 PM IST