Sugar Price: त्योहारों पर बनी रहेगी होगी चीनी की मिठास, नहीं बढ़ेंगे दाम, ₹43/kg के आसपास ही रहने की उम्मीद
Sugar Price: देश में 108 लाख टन चीनी है, जबकि अगस्त और सितंबर में मांग को पूरा करने के लिए 46-48 लाख टन चीनी की जरूरत होगी.
Sugar Price: फेस्टिव सीजन पर चीनी की मिठास कड़वी नहीं होगी. सरकार का कहना है कि देश में चीनी (Sugar) की कोई कमी नहीं है. घेरलू खपत के हिसाब से पर्याप्त स्टॉक है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने के बावजूद घरेलू स्तर पर कीमत स्थिर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत भारत की तुलना में 50% ज्यादा है. कीमत ₹43/kg और इसके आसपास ही रहने की उम्मीद है.
मौजूदा शुगर सीज़न 2022-23 (Oct-Sept) के लिए 330LMT चीनी उपलब्ध रहेगी. ये उपलब्धता इथेनॉल (Ethanol) के लिए 43LMT डायवर्जन के बाद है. जुलाई, 2023 तक 108 LMT चीनी का स्टॉक था.
ये भी पढ़ें- गांव में ₹50 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएं
108 लाख टन चीनी का स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चीनी की उपलब्धता के संदर्भ में खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि देश में 108 लाख टन चीनी है, जबकि अगस्त और सितंबर में मांग को पूरा करने के लिए 46-48 लाख टन चीनी की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, फिर भी चीनी की वर्तमान उपलब्धता मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त से अधिक है। इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि देश में चीनी की कुल खपत लगभग 275 लाख टन है. चोपड़ा ने कहा, आगामी त्योहारी मौसम में हम चीनी, खाद्य तेल, चावल या गेहूं की कीमतों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. कीमतें स्थिर रहेंगी.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: केले की खेती से किसानों को होगी तगड़ी कमाई, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
11:46 AM IST