कम खर्च में शानदार कमाई का मौका, इस घास की खेती किसानों को बना देगी लखपति, जानिए कैसे?
Napier Grass: नेपियर घास के उपयोग से दूध का उत्पादन बढ़ा और लागत में कमी आई. एक बार बुवाई करने के बाद यह लगातार पांच साल तक फसल देती है.
नेपियर घास की खेती रबी की फसल की कटाई के बाद खरीफ मौसम में और फरवरी-मार्च में की जाती है.
नेपियर घास की खेती रबी की फसल की कटाई के बाद खरीफ मौसम में और फरवरी-मार्च में की जाती है.
Napier Grass: नेपियर घास (Napier Grass) किसानों और पशु पालकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हो रही है. नेपियर घास पशुओं के लिए बेहतर चारा है. इसे हाथी घास (Hathi Grass) के नाम से भी जाना जाता है. नेपियर घास ज्यादा पौस्टिक और उत्पादक होती है. इस घास के सेवन से पशुओं में दूध उत्पादन (Milk Production) बढ़ने के साथ ये हरी घास पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिये भी फायदेमंद है. नेपियर घास से सीएनजी (CNG) और कोयला (Coal) बनाने की तकनीक पर काम चल रहा है. इससे किसानों को भी कम खर्च में शानदार कमाई का मौका मिलेगा.
यहां के किसान कर 20 हजार रुपये तक कमाई
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के किसान ने नेपियर घास की शुरू की. उसने पुणे के एक रिसर्च फर्म से 250 ग्राम वाजरा-नेपियर घास लाया. उन्होंने इसे अपने खेत में लगाया. इसे अपने पशु को आहार के रूप में चारा दिया. नेपियर घास के उपयोग से दूध का उत्पादन बढ़ा और लागत में कमी आई. इस वेरायटी के नेपियर के पत्तियों में धार कम, अक्सीलेट्स कम, विटामिंस और टीडीएन वैल्यू अधिक अर्थात सुपाच्य पोषक तत्व बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. इससे कम खर्च व कम मेहनत में पशुपालक किसान की आय बढ़ी. वर्तमान में इससे 15 से 20 हजार रुपये हर महीने फायदा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- केले का थंब बना महिला किसानों के लिए कमाई का जरिया, रेशे से बना रहीं खास प्रोडक्ट
कब कर सकते हैं नेपियर घास की खेती
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
देश में नेपियर घास की खेती रबी की फसल की कटाई के बाद खरीफ मौसम में और फरवरी-मार्च में की जाती हैं. इसकी खेती ज्यादा बारिश या सूखे-बंजर इलाकों में भी की जा सकती है. किसान चाहें तो खेत की मेड़ों पर Napier Grass की खेती कर सकते हैं. नेपियर में 55 से 60% ऊर्जा तत्व एवं 8 से 10% प्रोटीन होते हैं.
एक बार लगाएं लगातार 5 साल तक कमाएं
एक बार बुवाई करने के बाद यह लगातार पांच साल तक फसल देती है. हर 2 से 3 महीने में घास की उंचाई 15 फीट हो जाती है. नेपियर घास को बार-बार निराई, गुडाई या रासायनिक खाद व कीटनाशकों की भी जरूरत नहीं होती. बेहद कम खर्च में तैयार होने वाली इस घास से हर 3 महीने में एक बीघा में कटाई से किसान 20 टन से ज्यादा उपज ले सकता है. इससे किसान को सालाना एक बीघा से एक लाख रुपए तक कमाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Weekly Top Picks: तगड़ी कमाई के लिए इस हफ्ते इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, 12 महीने में मिल सकता है 40% तक रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:28 PM IST