Subsidy News: स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट और पपीते की खेती पर मिल रही सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
Sarkari Yojana: इस योजना के तहत किसानों को ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit), स्ट्रॉबेरी (Strawberry) और पपीते (Papaya) की खेती करने पर राज्य सरकार सब्सिडी (Subsidy) दे रही है.
Sarkari Yojana: किसानों की बेहतर आय के लिए केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर नई-नई योजनाएं चलाती हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन (National Horticulture Mission), मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना (Mukhyamantri Bagwani Mission Yojana) के तहत बागवानी कार्यक्रम चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit), स्ट्रॉबेरी (Strawberry) और पपीते (Papaya) की खेती करने पर राज्य सरकार सब्सिडी (Subsidy) दे रही है.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग की ट्वीट के मुताबिक, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीता की खेती करने के लिए किसानों को क्रमश: 40%, 40% और 75% सब्सिडी दी जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना (वित्तीय वर्ष 2023-24) के तहत पपीता की खेती पर 75% सब्सिडी मिल रही है.
ये भी पढ़ें- गेहूं की इस किस्म की खेती, किसानों को बना देगी मालामाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसान ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी इकाई लागत का 1,25,000 रुपये का 40 फीसदी यानी 50,000 रुपये सब्सिडी ले सकते हैं. इसके अलावा पपीते की खेती पर इकाई लागत 60,000 रुपये का 75 फीसदी 45000 रुपये ले सकते हैं. ये राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी. ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती का लक्ष्य 10-10 हेक्टेयर है जबकि पपीता की खेती का लक्ष्य 50 हेक्टेयर है.
कैसे ले सकते हैं फायदा
राष्ट्रीय बागवानी मिशन / मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन http://horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 'राष्ट्रीय बागवानी मिशन/मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल भरकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: किसानों को मालामाल बनाएगी ये सब्जी, साल में तीन बार की जा सकती है खेती, जानिए पूरी डीटेल
02:56 PM IST