PM Kisan: पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे 12वीं किस्त, सोमवार को आएंगे पैसे
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू होने जा रहे दो दिन के कार्यक्रम में ‘पीएम किसान योजना’ के तहत 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 16,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे.
PM Kisan: पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे 12वीं किस्त, सोमवार को आएंगे पैसे
PM Kisan: पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे 12वीं किस्त, सोमवार को आएंगे पैसे
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू होने जा रहे दो दिन के कार्यक्रम में ‘पीएम किसान योजना’ के तहत 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 16,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. पूसा कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की जाने वाली ये राशि इन किसानों के लिए सालाना 6,000 रुपये का प्रत्यक्ष समर्थन होगा. ये इस योजना के तहत किसानों के लिए जारी की जाने वाली 12वीं किस्त होगी. इसके साथ ही योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली कुल राशि बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 600 ‘पीएम किसान समृद्धि केंद्रों’ का उद्घाटन भी करेंगे और ‘एक राष्ट्र, एक उर्वरक’ योजना के तहत ‘भारत’ ब्रांड वाले सब्सिडी-युक्त यूरिया बैग भी पेश करेंगे.
सब्सिडी वाले फर्टिलाइजरों की ‘भारत’ ब्रांड के तहत बिक्री अनिवार्य होगी
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि फर्टिलाइजर सेक्टर के लिए उठाए गए सबसे बड़े कदम के तहत यूरिया, डाई अमोनिया फॉस्फेट (डीएपी), एमओपी और एनपीके समेत सब्सिडी वाले सभी फर्टिलाइजरों की एक ही ब्रांड ‘भारत’ के तहत पूरे देश में बिक्री की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम मे दौरान ‘भारत यूरिया बैग’ भी पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार कंपनियों के लिए सब्सिडी वाले फर्टिलाइजरों की ‘भारत’ ब्रांड के तहत बिक्री करना अनिवार्य बना रही है.
फरवरी 2019 से हुई थी पीएम-किसान योजना की शुरुआत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कृषि मंत्रालय और उर्वरक मंत्रालय की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ में पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक उर्वरक ई-पत्रिका ‘इंडियन एज’ का विमोचन करेंगे. इसके अलावा वे कृषि स्टार्टअप प्रोग्राम और प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम-किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी. इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर 4 महीने पर 2-2 हजार रुपये की 3 किस्त के रूप में हर साल 6000 रुपये की राशि दी जाती है.
भाषा इनपुट्स के साथ
02:06 PM IST