PM Kisan 12th Installment: पीएम किसान की 12वीं किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
PM Kisan 12th Installment: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के 2000 रुपये अक्टूबर महीने में किसी भी दिन किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जा सकते हैं. पीएम किसान की 12वीं किस्त पाने वाले सभी किसानों के नामों की लिस्ट पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है.
PM Kisan 12th Installment: पीएम किसान की 12वीं किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम (PTI)
PM Kisan 12th Installment: पीएम किसान की 12वीं किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम (PTI)
PM Kisan 12th Installment: देश की धरती पर अन्न उगाने वाले करोड़ों अन्नदाता इन दिनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के 2000 रुपये अक्टूबर महीने में किसी भी दिन किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जा सकते हैं. पीएम किसान की 12वीं किस्त पाने वाले सभी किसानों के नामों की लिस्ट पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. बताते चलें कि भारत सरकार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के रूप में हर साल कुल 6000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है. ये रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है.
योजना का लाभ उठाने वाले किसानों की संख्या में भारी कमी
इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों की संख्या में भारी कमी आना तय है. दरअसल, योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 12वीं किस्त सितंबर में ही ट्रांसफर किया जाना था. हालांकि, जमीन के वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी में देरी की वजह से किस्त आने में भी देरी हो गई. बताते चलें कि जमीन के वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी में देरी की वजह से इस बार कई किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आ पाएंगे. इसके अलावा जिन किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए अयोग्य पाया गया है, उन्हें भी अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ये मदद नहीं मिलेगी.
पीएम किसान पोर्टल पर ऐसे चेक करें अपना नाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
योजना के तहत जिन किसानों के बैंक खाते में 2000 हजार रुपये की किस्त भेजी जाएगी, उनके नाम पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. पोर्टल पर किसान अपना नाम चेक कर सकते हैं कि उन्हें 2000 रुपये की किस्त मिलेगी या नहीं. यहां हम आपको बताएंगे कि पीएम किसान पोर्टल पर आर्थिक मदद प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की लिस्ट में आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं?
- लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- पोर्टल के होम पेज पर आपको Farmers Corner टैब दिखाई देगा, अब यहां क्लिक करें.
- Farmers Corner टैब पर क्लिक करने के बाद आपको Beneficiary Status ऑप्शन दिखाई देगा, अब आपको इस पर क्लिक करना है.
- अब आपको पीएम किसान अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और Get Data पर क्लिक करना है.
- Get Data पर क्लिक करने के बाद आपको स्टेटस दिख जाएगा कि आप लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल हैं या आपको इस लिस्ट से हटा दिया गया है.
01:46 PM IST