कपास की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, बंपर उत्पादन के लिए फटाफट कर लें ये काम, वरना...
Written By: संजीत कुमार
Fri, Aug 18, 2023 04:24 PM IST
Cotton Cultivation: कपास (Cotton) की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है. कपास की फसल पर सफेद मक्खी, हरा तेला और थ्रिक्स का प्रकोप बढ़ा है. इसे देखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. (Image- Pixabay)
1/6
कीटों की निगरानी करें
2/6
कीट की रोकथाम
TRENDING NOW
3/6
सफेद मक्खी से ऐसे करें बचाव
सफेद मक्खी के आर्थिक कगार पर पहुंचने पर 300 मिलीलीटर डाईमेथोएट (रोगोर) 30 ई.सी/ ऑक्सीडेमेटोन मिथाइल (मेटासिस्टोक्स) 25 ई.सी के साथ 1 लीटर नीम आधारित कीटनाशक (नीमबीसीडीन / अचूक) या 400 मिलीलीटर पाइरिप्रोक्सिफेन (डायटा) 10 ई.सी या 240 मिलीलीटर स्पिरोमेसिन (ओबेरोन) 22.9 एस.सी. को 200 से 250 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से 10 से 12 दिनों के अंतराल पर जरूरत के अनुसार बारी-बारी से छिड़काव करें. (Image- Pixabay)
4/6
इस केमिकल का करें स्प्रे
पाइरिप्रोक्सिन व स्पिरोमेसिफेन सफेद मक्खी की शिशु (निम्फ) अवस्था के प्रति काफी प्रभावी हैं. हरा तेला और सफेद मक्खी का प्रकोप होने पर फ्लोनिकामिड (उलाला) 50 घु.द. की 60 ग्राम मात्रा या एफिडोपयोपेन (सेफिना) 50 डीसी की 400 मिलीलीटर मात्रा को 200 लीटर पानी की दर से प्रति एकड़ स्प्रे करें. (Image- Pixabay)
5/6
हरा तेला का प्रकोप
6/6