इस सीजन 9 लाख टन कम होगा चीनी का उत्पादन, शुगर एक्सपोर्ट कोटा नहीं बढ़ाएगी सरकार
Sugar Export: खाद्य मंत्रालय ने करंट मार्केटिंग ईयर 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात की मंजूरी दी है. मार्केटिंग ईयर 2021-22 में देश ने लगभग 110 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट किया था, जो अब तक का सर्वाधिक एक्सपोर्ट है.
Sugar Export: सरकार सितंबर में खत्म होने वाले इस मार्केटिंग ईयर में चीनी निर्यात (Sugar Export) के मौजूदा 60 लाख टन कोटा को बढ़ाने के किसी प्रस्ताव पर फिलहाल विचार नहीं कर रही है. केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने यह जानकारी दी. खाद्य मंत्रालय ने करंट मार्केटिंग ईयर 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात की मंजूरी दी है. मार्केटिंग ईयर 2021-22 में देश ने लगभग 110 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट किया था, जो अब तक का सर्वाधिक एक्सपोर्ट है.
9 लाख टन कम चीनी उत्पादन का अनुमान
चोपड़ा ने एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, हमारा अनुमान है कि चीनी उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 9 लाख टन कम हो रहा है. इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए, एक्सपोर्ट कोटा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. यह पूछे जाने पर कि मंत्रालय को चीनी के आगे के निर्यात पर फैसला लेने से पहले इस महीने घरेलू उत्पादन का आकलन करना है, उन्होंने कहा, उत्पादन के आंकड़े नीचे आ गए हैं. हमें पहले बफर स्टॉक की आवश्यकता को देखना होगा और एक बार यह काम पूरा हो जाए, तभी हम आगे के बारे में सोच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 6 दिन की ट्रेनिंग लेकर फौजी बन गया किसान, प्राकृतिक खेती से अब लाखों कमा रहा मुनाफा
340 लाख टन हो सकता है चीनी का उत्पादन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पिछले महीने खाद्य सचिव ने कहा था कि कुछ उत्पादक राज्यों में खराब मौसम की वजह से मार्केटिंग ईयर 2022-23 में चीनी उत्पादन कम रहने का अनुमान है. हाल ही में, भारतीय चीनी मिल संघ (ISMA) ने कहा कि चीनी उत्पादन करंट मार्केटिंग ईयर में 5% घटकर 340 लाख टन रहने का अनुमान है क्योंकि एथेनॉल के उत्पादन के लिए गन्ने शीरे की अधिक मात्रा का उपयोग किया जा रहा है. मार्केटिंग ईयर 2021-22 में चीनी का उत्पादन 358 लाख टन रहा. एथेनॉल उत्पादन को लेकर 45 लाख टन चीनी शीरे का उपयोग किये जाने की संभावना है.
महाराष्ट्र में वास्तविक चीनी उत्पादन वर्ष 2022-23 में पिछले वर्ष के 137 लाख टन से घटकर 121 लाख टन रहने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश में 102 लाख टन से 101 लाख टन की मामूली गिरावट देखी जाएगी, जबकि कर्नाटक में उत्पादन 60 लाख टन से कम होकर 56 लाख टन रह सकता है. इस्मा ने बताया है कि करंट मार्केटिंग ईयर 2022-23 के अक्टूबर से 15 फरवरी के बीच देश का चीनी उत्पादन 3% बढ़कर 228.4 लाख टन हो गया है.
ये भी पढ़ें- MBA करने के बाद 2 महीने की ली ट्रेनिंग, खीरा की खेती से बन गया करोड़पति, जानिए सफलता की कहानी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
06:46 PM IST