Monsoon: झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, बिहार में अब तक करीब 87% धान की रोपाई
Paddy Sowing: कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश से धान (Paddy Crop) की मुरझाती फसल को संजीवनी मिल गई है. जिन इलाकों में अभी तक धान की रोपाई नहीं हो रही थी, वहां भी शुरू हो गई है.
13 अगस्त तक राज्य में 31.63 लाख हेक्टेयर भूमि पर धान की रोपनी हो चुकी है. (File Image)
13 अगस्त तक राज्य में 31.63 लाख हेक्टेयर भूमि पर धान की रोपनी हो चुकी है. (File Image)
Paddy Sowing: बिहार के कई इलाकों में पिछले एक हफ्ते में हुई बारिश से किसानों (Farmers) के चेहरे खिल उठे और खेतों में धान की रोपाई शुरू हो गई है। बिहार के कई जिलों में रुक-रुककर हुई बारिश (Monsoon) से खेतों में पानी दिखाई देने लगा है और किसान खेतों में उतर गए हैं. इसके पहले बारिश न होने से किसान परेशान थे. कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश से धान (Paddy Crop) की मुरझाती फसल को संजीवनी मिल गई है. जिन इलाकों में अभी तक धान की रोपाई नहीं हो रही थी, वहां भी शुरू हो गई है.
तेजी से चल रहा धान रोपनी का काम
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में तेजी से धान रोपनी का काम चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक राज्य में 31.63 लाख हेक्टेयर भूमि पर धान की रोपनी हो चुकी है। लक्ष्य करीब 35 लाख 97 हजार हेक्टेयर रखा गया है.
ये भी पढ़ें- आज ही शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में कमाएं, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार तक रोहतास जिले में 2.03 लाख, पूर्वी चंपारण में 1.78 लाख, पश्चिम चंपारण में 1.24 लाख, अररिया में 1.15 लाख, पूर्णिया में 0.99 लाख, कटिहार में 0.94 लाख व गोपालगंज में 0.89 लाख हेक्टेयर में धान की रोपनी हुई है.
प्रमंडल की बात करें तो पूर्णिया में करीब 100 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है जबकि सहरसा में 99, सारण में 97, तिरहुत में 94, पटना में 92, दरभंगा में 88, मुंगेर में 72% ही धान की भागलपुर प्रमंडल में अभी मात्र 63% ही धान की रोपनी हुई है. सरकार पहले ही धान (Paddy), मक्का (Maize), आलू (Potato), सोयाबीन (Soybean) के साथ सब्जी फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सहायता देने की घोषणा कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- अनार की ये 5 किस्में, कराएगी तूफानी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:53 PM IST