महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को हर साल मिलेंगे 6000 रुपये
Namo Shetkari Mahasanman Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक नई वित्तीय योजना शुरू की जिसके तहत राज्य के एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
Namo Shetkari Mahasanman Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक नई वित्तीय योजना शुरू की जिसके तहत राज्य के एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नमो शेतकरी महासंम्मान योजना (Namo Shetkari Mahasanman Yojana) को मंजूरी दी गई.
बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि यह राशि केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को प्रति वर्ष किस्तों में दिए गए 6,000 रुपये के अतिरिक्त है.
ये भी पढ़ें- खरीफ की बुआई से पहले किसान कर लें ये काम, बंपर उत्पादन के साथ होगी तगड़ी कमाई
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Mumbai | Today, decisions have been taken for the farmers in the cabinet meeting. Central Government had decided to give Rs 6,000 annually to farmers, and the same decision has been taken by the state in which Rs 6,000 will be given to farmers from the state: Maharashtra Chief… pic.twitter.com/E6z1ikHrIs
— ANI (@ANI) May 30, 2023
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार की योजना से एक करोड़ से अधिक किसानों को फायदा होगा. फडणवीस, जो राज्य के वित्त मंत्री भी हैं, ने 2023-24 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी जिसे उन्होंने मार्च में विधानसभा में पेश किया था.
ये भी पढ़ें- मशरूम की खेती से महिलाएं हर महीने कमा रहीं ₹10 हजार, आमदनी बढ़ाने के लिए अब उठाने जा रही ये कदम
अब किसानों को मिलेंगे 12 हजार
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार की तरफ से किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्धिक मदद की जाएगी. यह मदद पीएम किसान से अलग होगी. केंद्र सरकार पहले से ही किसानों को हर साल 6000 रुपये देती है. अब केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली इन सहायता राशियों को मिलाया जाए तो हर साल किसानों को 12,000 हजार रुपये की आर्धिक मदद मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:46 PM IST