Millets को और गुणकारी बनाएगा गुड़, खाने के होंगे ये फायदे
Millets with Jaggery:गुड़ न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि यह कई औषधीय गुणों से भरपूर है. यह सुपर फूड है. इसमें गुड़ में कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फोलिक एसिड और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माने जाते हैं.
कई औषधीय गुणों से भरपूर है गुड़. (Image- Freepik)
कई औषधीय गुणों से भरपूर है गुड़. (Image- Freepik)
Millets with Jaggery: योग (Yoga) और मिलेट्स (Millets) को विश्वस्तर पर चमकाने की कोशिश करने वाले भारत की झोली में एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है. काशी से वॉशिंगटन तक पहुंचा बाजरा (Bajra) न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और वहां के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के टेबल पर सजा, बल्कि गुड़ (Jaggery) को भी आगे बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं. यह मिलेट्स और गुणकारी बनाएगा. इस एमओयू के तहत गुड़ को मिलेट्स के अलावा औषधीय मसलों के साथ प्रोसेस्ड कर पहले से ही गुडकारी गुड़ सेहत के लिहाज से और उपयोगी बनाया जाएगा.
इससे विभाग से जुड़ी महिला समितियों को भी जोड़ा जाएगा. इससे स्थानीय स्तर पर महिलाओं को रोजगार मिलेगा. एक तरीके से यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मिशन नारी सशक्तिकरण का ही एक कड़ी होगा. बता दें कि दुनिया इस साल अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष (International Millets Year) मना रही है. यह आयोजन भारत की पहल पर हो रहा है. लिहाजा इसे सफल बनाने में भारत की भूमिका भी सबसे महत्वपूर्ण है. भारत को इसका अहसास है और वह यह कर भी रहा है. हाल के कुछ इवेंट्स को देखें तो काशी से लेकर वॉशिंगटन तक मिलेट्स का जलवा रहा. वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भोज में अन्य व्यंजनों के साथ बाजरा के व्यंजन और मिलेट्स के केक (Millets Cake) भी थे.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! 1 जुलाई से प्रभावी होगा HDFC-HDFC Bank का मर्जर, HDFC Ltd के शेयरों में 13 जुलाई से ट्रेडिंग होगी बंद
16 जून को रिलीज हुआ मिलेट्स पर गाना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके ग्रेमी अवार्ड विजेता भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक फालू के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिलेट को प्रोत्साहित करने के लिए "द अवंडंस ऑफ मिलेट्स" (Abundance in Millets) के नाम से एक गाना भी लिखा था. यह गाना गत 16 जून को रिलीज हुआ था.
पिछले दिनों काशी में आयोजित जी20 (G20) के सम्मेलन में भी विदेशी मेहमानों और अन्य गणमान्य लोंगों के लिए मिलेट्स के व्यंजन को तरजीह दी गई थी. भारत 2018 में ही राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मना चुका है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! Organic Farming करने वाले किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 6500 रुपये, साथ में मिलेगी फ्री Training
उत्तर प्रदेश में हजारों वर्षों से मोटे अनाजों की खेती की परंपरा रही है. अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के लिए योगी सरकार (Yogi Government) की पहल पर घोषणा होने के साथ ही इसकी सफलता की रणनीति बन चुकी थी. यह क्रम लगातार जारी है.
मिलेट्स के साथ गुड़ खाने के फायदे
कृषि के जानकर अमोदकांत कहते हैं कि गुड़ न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि यह कई औषधीय गुणों से भरपूर है. यह एक ऐसा सुपर फूड है जिसके फायदों के बारे बहुत कम लोग ही जानते हैं. गुड़ में कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फोलिक एसिड और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- आलू-टमाटर की खेती छोड़िए! इस फल की खेती कर कमाएं लाखों
आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रेमनारायण मिश्र का कहना है कि गुड़ को मिलेट्स के साथ खाने से कई गंभीर बीमारियों के इलाज में जायदा सहूलियत मिल सकती है. रोगी शीघ्र ही स्वस्थ हो सकता है. मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर मुख्यमंत्री खुद, उनके मंत्री और शासन के वरिष्ठ लोग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते. आयोजन कोई हो उसके मेनू में मिलेट्स के व्यंजन जरूर रहते हैं.
इस साल अक्टूबर-नवंबर में उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित कृषि कुंभ की थीम भी अंर्तराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर ही केंद्रित रहने की संभावना है. यह प्रदेश सरकार का दूसरा कृषि कुंभ होगा. पहले कृषि कुंभ का आयोजन योगी एक में हुआ था.
ये भी पढ़ें- इस मानसून करें लौंग की खेती, होगी पैसों की बारिश
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Business Idea: हर महीने ₹1 लाख कमाई वाला सुपरहिट बिजनेस
03:52 PM IST