Nov 13, 2023, 05:36 PM IST

कहीं आप तो नहीं खरीद रहे नकली DAP? ऐसे करें पहचान

Sanjeet Kumar

रबी फसलों की बुवाई का काम शुरू हो गया है. फसलों ग्रोथ के लिए किसान बाजार से  खाद खरीदते हैं

DAP दुनिया की सबसे लोकप्रिय फास्फोटिक खाद है जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. यह खाद पौधों के पोषक तत्वों के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है

DAP की डिमांड बढ़ने के साथ ही बाजार में नकली खाद की बिक्री बढ़ जाती है. इससे  किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होता है

ऐसे में किसानों को खाद की पहचान करना आना चाहिए ताकि वे नुकसान से बच सकें और ठगी के शिकार न हों

किसान भाई DAP के कुछ दानों को हाथ में लेकर तम्बाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मलने पर अगर उसमें से तेज गंध निकले जिसे सूंघना मुश्किल हो जाए तो समझें कि ये डी.ए.पी. असली है

नकली DAP की जांच ऐसे करें

DAP के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें. अगर ये दाने फूल जाते है तो समझ लें यही असली डीएपी है

DAP को पहचानने की एक और आसान तरीका है. इसके कठोर दाने. ये भूरे काले व बादामी रंग के होते है और नाखून से आसानी से नहीं टूटते हैं