Diwali का तोहफा! 4.80 लाख किसानों को फ्री में बिजली कनेक्शन देगी सरकार, जेब पर बोझ होगा कम
Sarkari Yojana: चौथे कृषि रोडमैप के तहत दूसरे फेज में 2026 तक 4.80 लाख नए किसानों को फ्री में बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. इस पर 2190.75 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
Sarkari Yojana: बिहार के किसानों को दिवाली का तोहफा मिला है. बिहार सरकार ने राज्य के लाखों किसानों को फ्री में कृषि बिजली कनेक्शन देने का फैसला किया है. चौथे कृषि रोडमैप के तहत दूसरे फेज में 2026 तक 4.80 लाख नए किसानों को फ्री में बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. इस पर 2190.75 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, साल 2023-24 में 50 लाख कृषि बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. उसके बाद 2024-25 और 2025-26 में डेढ.-डेढ़ लाख जबकि 2026-27 में बाकी 1.80 लाख नए किसानों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत पहले फेज में अब तक 3.75 लाख किसानों को फ्री में बिजली कनेक्शन दिाय जा चुका है. चौथे कृषि रोडमैप के तहत सभी इच्छुक किसानों को पटवन के लिए सिंचाई का पानी उपबल्ध कराने की योजना है.
ये भी पढ़ें- बेबी कॉर्न की खेती से होगा मोटा मुनाफा, एक साल में 3-4 बार कर सकते हैं कमाई
4.80 नए किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन
TRENDING NOW
कृषि विभाग ने नये पंप सेटों को मिलाकर करीब 4.80 लाख नया कृषि बिजली कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. नए इच्छुक किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन के लिए मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना को दूसरे फेज में भी जारी रखने का फैसला लिया गया है.
2023-28 के लिए चौथे कृषि रोडमैप में बिजली के लिए 6190.75 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है. इसके साथ ही कृषि के लिए सभी 1354 मौजूद डेडिकेटेड फीडरों के सोलराइजेशन का काम भी पूरा होगा. यह सभी काम मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2 के तहत किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: इस तकनीक से करें बीज उत्पादन का बिजनेस, होगा डबल मुनाफा, जानिए सबकुछ
10:11 AM IST