मोदी की गारंटी के जवाब में राहुल गांधी की किसानों को पांच गारंटी, MSP को कानूनी दर्जा, बनेगा ‘कृषि ऋण माफी आयोग’
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राहुल गांधी और कांग्रेस ने किसानों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की है. जानिए क्या है राहुल गांधी की किसानों के लिए ये गारंटी.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, सभी पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए लगातार घोषणा कर रही है. कांग्रेस ने महिलाओं और युवाओं के बाद अब किसानों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की है. इसमें MSP का कानून लाने से लेकर ऋण माफी आयोग बनाने का वादा शामिल है. राहुल गांधी ने अपने X पर पोस्ट लिखा है कि, 'कांग्रेस आपके लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी.'
Lok Sabha Elections 2024: स्वामीनाथन आयोग के फॉर्मूले के तहत मिलेगी MSP, बनेगा कृषि ऋण माफी आयोग
राहुल गांधी ने अपनी पांच गारंटी की घोषणा करते हुए लिखा, 'MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी. किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफ़ी आयोग’ बनाने की गारंटी. बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी. किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी.'
Lok Sabha Elections 2024: कृषि समाग्रियों से हटेगा GST, महिलाओं को भी दी थी पांच गारंटी
बकौल राहुल गांधी, ' कृषि सामग्रियों से GST हटा कर किसानों को GST मुक्त बनाने की गारंटी.देश की मिट्टी को अपने पसीने से सींचने वाले किसानों के जीवन को खुशहाल बनाना ही कांग्रेस का लक्ष्य है. यह पांच ऐतिहासिक फैसले उसी दिशा में बढ़ाए गए कदम.भारत की कृषि व्यवस्था में ‘समृद्धि का सूरज’ उगने वाला है.' आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले महिलाओं को पांच गारंटी दी थी. इसमें महालक्ष्मी, आधी आबादी, पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, सावित्री बाई फुले छात्रावास शामिल है.
देश के सभी अन्नदाताओं को मेरा प्रणाम!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2024
कांग्रेस आपके लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी।
1. MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी।
2. किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक… pic.twitter.com/sfIUcdeW6t
Lok Sabha Elections 2024: महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपए
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
महालक्ष्मी में सबसे गरीब परिवारों की एक महिला को हर वर्ष 1 लाख रुपए की गारंटी, आधी आबादी, पूरा हक में केंद्र सरकार में सभी नई भर्तियों का आधा हिस्सा महिलाओं के लिए आरक्षित करने की गारंटी. शक्ति का सम्मान में आशा, आंगनवाड़ी और मिड-डे मील बनाने वाली महिलाओं के वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना करने की गारंटी. अधिकार मैत्री में सभी पंचायत में एक अधिकार मैत्री की नियुक्ति की गारंटी, जो महिलाओं को जागरूक कर उन्हें उनके कानूनी अधिकार दिलाने में मदद करेंगे.
नारी शक्ति को मेरा प्रणाम!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 13, 2024
कांग्रेस आपको 5 ऐसी गारंटियां दे रही है जिनसे देश में महिलाओं का जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा।
• महालक्ष्मी: सबसे गरीब परिवारों की एक महिला को हर वर्ष 1 लाख रुपए की गारंटी।
• आधी आबादी, पूरा हक़: केंद्र सरकार में सभी नई भर्तियों का आधा हिस्सा… pic.twitter.com/fmGDfxUFV0
कांग्रेस ने बताया सावित्री बाई फुले छात्रावास के तहत देश में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की संख्या दोगुनी कर, हर जिले में कम से कम एक हॉस्टल सुनिश्चित करने की गारंटी है.
11:34 PM IST