किसानों के लिए वरदान बनी गुजरात सरकार की ये योजना, फसलों की सुरक्षा के साथ बढ़ी कमाई
Crop Storage Godowns: इस योजना से किसानों को अपनी फसलों को असमय बारिश, चोरी और वन्यजीवों के आक्रमण से बचाने में मदद मिल रही है.
Crop Storage Godowns: गुजरात सरकार की ओर से किसानों को अपने भंडारण गोदाम बनाने के लिए सब्सिडी (Subsidy) की पेशकश करने वाली विशेष योजना राज्य भर में कई लाभार्थियों के लिए वरदान बनकर उभरी है. इस योजना से किसानों को अपनी फसलों को असमय बारिश, चोरी और वन्यजीवों के आक्रमण से बचाने में मदद मिल रही है.
कितनी मिलती है सब्सिडी
मुख्यमंत्री फसल भंडारण योजना (Chief Minister Crop Storage Scheme) के तहत किसानों को अपनी भंडारण सुविधाएं बनाने के लिए 75,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जिससे उन्हें लंबी अवधि तक अपनी फसलों को सुरक्षित रखने और भंडारण करने की शक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: 17वीं किस्त जारी, आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं? एक मिनट में करें चेक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजकोट जिले के गोंडल तालुका के किसान दर्शन ने अपने जैसे किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जिसमें अपर्याप्त भंडारण विकल्पों के कारण फसल खराब होने का जोखिम और आर्थिक नुकसान शामिल है. दर्शन ने कहा, हमें कटी हुई फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता है, जो नष्ट हो जाती है क्योंकि हम उसका भंडारण नहीं कर सकते.
किसानों की बढ़ी कमाई
राजकोट जिले के पारा पिपलिया के एक अन्य किसान विक्रमभाई ने भी इसी तरह की बात कही और फसल चोरी और वन्यजीवों के घुसपैठ के खतरे पर जोर देते हुए कहा कि इससे आर्थिक नुकसान बढ़ रहा है. पहले, पर्याप्त भंडारण सुविधाओं के अभाव के कारण किसानों को कटाई के तुरंत बाद अपनी उपज को बहुत कम कीमतों पर बेचना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी नुकसान होता था. हालांकि, इस योजना के कार्यान्वयन से किसानों को बहुत राहत मिली है, जिससे वह अपनी उपज को सुरक्षित रूप से संग्रहित कर सकते हैं और उचित समय पर इसे बेच भी सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में 15 जून से शुरू हो रहा है आमोत्सव, नई किस्में देखने के साथ मिलेगा बिजनेस का आइडिया
01:42 PM IST