Business Idea: ऐसा बिजनेस जो आपको हर महीने देगा 55 से 60 हजार रुपये, 1 लाख में हो जाएगा शुरू
Business idea: बाजार में हर्बल प्रोडक्ट की मांग बढ़ने से इस क्षेत्र में कारोबार के अवसर बढ़े हैं और कमाई के मौके बने हैं.
खुबानी के तेल (Apricot Oil) में एंटी-एजिंग गुण होते हैं.
खुबानी के तेल (Apricot Oil) में एंटी-एजिंग गुण होते हैं.
Business idea: अगर आप भी कम निवेश में मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए मददगार साबित होगी. आजकल लोग अपना का बिजनेस शुरू करना चाहता है, लेकिन मोटी कमाई वाला बिजनेस आइडिया न मिलने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसे आप कम निवेश में शुरू कर सकेंगे और साथ ही उससे मोटा मुनाफा भी कमा सकेंगे.
बाजार में हर्बल प्रोडक्ट की मांग बढ़ने से इस क्षेत्र में कारोबार के अवसर बढ़े हैं और कमाई के मौके बने हैं. खुबानी के तेल (Apricot Oil) में एंटी-एजिंग गुण होते हैं. यह त्वचा को पोषण प्रदान करता है जिससे बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं. खुबानी का तेल रूखी और परतदार स्कैल्प के इलाज में भी मदद करता है. एप्रीकोट ऑयल की कॉस्मेटिक, फार्मास्युटिकल, अरोमाथेरेपी में जबरदस्त मांग है. ऐसे में आप एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर बेहतर कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बैंगन की खेती से होगी तगड़ी कमाई, बस कुछ बातों का रखें ध्यान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 - 2025 के दौरान ग्लोबल एप्रीकोट ऑयल का बाजार 4.8% CGAR से बढ़ने का अनुमान है. बाजार में हाई क्वालिटी वाले जरूरी तेलों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के बीच बढ़ती खपत के साथ ऑर्गेनिक हेल्थ आधारित प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग से सपोर्ट मिला है. ऐसे में यह बिजनेस फायदेमंद साबित हो सकता है.
प्रोजेक्ट कॉस्ट
केवीआईसी ने एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट पर एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक, एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की लागत 10.79 लाख रुपये है. हालांकि, आप इसे सिर्फ 1 लाख 80 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. बाकी रकम आप फाइनेंस करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! PM kisan का लोगो बनाएं, ₹11 हजार नकद इनाम पाएं, 30 जून तक है मौका
प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आपके पास खुद की जमीन या रेंटेड स्पेस होनी चाहिए. प्लांट एंड मशीनरी पर 5 लाख रुपये, फर्नीचर एंड फिक्सर्स पर 1 लाख 50 हजार रुपये और वर्किंग कैपिटल के लिए 4 लाख 29 हजार रुपये की जरूरत होगी.
हर महीने 50 से 60 हजार कमाएं
केवीआईसी के मुताबिक, एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट (Apricot Oil Processing Unit) के बिजनेस से आपको हर महीने से 60 हजार रुपये तक कमाई हो सकती है. पहले वर्ष आपका मुनाफा 2.08 लाख रुपये रहेगा. हालांकि, बिजनेस बढ़ने के साथ-साथ आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा और पांचवें वर्ष आपको करीब 6 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट होगा.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! 2 रुपये किलो की दर से गाय का गोबर खरीदेगी ये सरकार, किसानों को होगी एक्स्ट्रा कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:31 PM IST