Jun 16, 2023, 03:27 PM IST

बैंगन की खेती से होगी तगड़ी कमाई, बस कुछ बातों का रखें ध्यान

Sanjeet Kumar

 बैंगन एक बारहमासी पौधा है, लेकिन ज्यादातर किसान इसे वार्षिक पौधे के रूप में लगाते हैं. किसानों को बैंगन की खेती से अच्‍छी कमाई हो सकती है

बरसात मौसम में प्रति हेक्‍टेयर बैंगन की खेती से करीब 120 क्विंटल पैदावार हो सकता है. लेकिन इसके लिए कई जरूरी बातों का ध्‍यान भी रखना होगा

इसके पोषण प्रबंधन के लिए प्रति पौधा 1 किग्रा सड़ी गोबर की खाद के अलावा NPK 19:19:19 के 5 ग्राम के साथ सागरिका 2 मिली प्रति लीटर पानी घोल बनाकर रोपाई के 30 दिन बाद पहला छिड़काव करें

बैंगन के लाल माइट रोग के प्रबंधन के लिए एकेरीसाइड, जैसे- प्रोपरगाइट 1 मिली और हैक्सीथायोजाक्स का 1 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर जरूरत के मुताबिक छिड़काव की जरूरत है

जीवाणु जनित 'विल्ट' रोग के प्रकोप के बचाव के लिए ट्रईकोडर्मा और स्यूडोमोनास की 10 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर पौधों की जड़ों में ड्रैंन्चिंग कर इसका प्रबंधन किया जा सकता है

विल्ट रोग से सुरक्षित, अर्का, आनंद, शामली, नवकिरण, पन्त सम्राट किस्मों की खेती वहां की सकती है जहां जीवाणु उकठा (विल्ट) रोग के प्रकोप की संभावना अधिक हो