सरकार का बड़ा फैसला! किसानों को मिलेगा इंटरेस्ट फ्री एग्री लोन, होगा बड़ा फायदा
Interest Free Agri Loan: केसीसी (KCC) धारक किसानों को इंटरेस्ट फ्री शॉर्ट टर्म एग्री लोन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है. राज्य के किसानों को जल्द ही जीरो फीसदी ब्याज दर पर शॉर्ट-टर्म एग्री लोन उपलब्ध कराया जायेगा.
Interest Free Agri Loan: बिहार सरकार ने राज्य सहकारी बैंक से जल्द ही प्रदेश के किसानों को इंटरेस्ट फ्री शॉर्टटर्म कृषि लोन (Agri Loan) देने की घोषणा की. बिहार के सहकारिता विभाग के मंत्री सुरेंद्र यादव ने 70वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह- 2023 के अवसर पर जिला सहकारी बैंकों के पदाधिकारियों और प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS) के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, छोटे और सीमांत किसान राज्य के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राज्य में महागठबंधन सरकार ने सहकारी समितियों के साथ-साथ किसानों के लिए भी कारोबार सुगमता की दिशा में कई कदम उठाए हैं. हम जल्द ही किसानों के लिए कई प्रोत्साहन लेकर आएंगे. हमारे सहकारी बैंक लगातार लाभ में हैं और त्रिस्तरीय लोन संरचना की शीर्ष इकाई होने के नाते किसानों और अन्य हितधारकों के लाभ के लिए खरीद और अन्य सहकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रहे हैं.
किसानों को जीरो फीसदी पर मिलेगा एग्री लोन
इस अवसर पर बिहार सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा, राज्य सरकार किसानों सहित सहकारी क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. विभाग राज्य में केसीसी (KCC) धारक किसानों को इंटरेस्ट फ्री शॉर्ट टर्म एग्री लोन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है. राज्य के किसानों को जल्द ही जीरो फीसदी ब्याज दर पर शॉर्ट-टर्म एग्री लोन उपलब्ध कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: कल जारी होगी 15वीं किस्त, Aadhaar से ऐसे चके करें स्टेटस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिंह ने कहा, नई योजना के तहत राज्य में किसानों को फसल के बाद के खर्चों के साथ-साथ कृषि और अन्य संबद्ध गतिविधियों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन दिया जाएगा. उन्होंने राज्य में सामूहिक विकास के लिए सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के महत्व को रेखांकित किया.
09:47 PM IST