पैसों की कमी से न हो खेती में परेशानी, सरकार से लें आर्थिक मदद- जानें ऐसी 8 योजनाओं के बारे में
सरकार किसानों को हर तरह के खेती से रिलेटेड कामों के लिए फाइनेंशियल हेल्प देती है. इसके बारे में किसानों को जानना जरुरी है. जिससे किसान अपनी खेती से होने वाले मुनाफे को और बढ़ा सकते हैं.
सरकार की ओर से किसानों के फायदे के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं. इससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है. किसानों को खेती के लिए सब्सिडी दी जा रही है. इसके साथ ही सरकारें बैंक लोन भी प्रोवाइड कराती है. ताकि किसान को खेती करना आसान रहे. फसलों के प्रोडक्शन के दौरान कई तरह के खर्चों को पूरा करने के लिए किसानों को पैसों की जरूरत होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए किसानों को सरकार की ओर से बहुत ही कम इंटरेस्ट पर लोन भी मिलता है. साथ ही उसके इंटरेस्ट में सब्सिडी भी दी जाती है. जिससे किसान को सस्ती रेट पर लोन मिलता है. इसके साथ ही सरकार किसानों को उनकी जरुरत के मुताबिक पेस्टीसाइड के लिए भी सब्सिडी देती है. जिनकी मदद से किसान महंगे और बढ़िया क्वालिटी के पेस्टीसाइटड को खरीदकर उसका फायदा ले सकते हैं. सरकार किसानों को अपने प्रोडक्शन को स्टॅाक और ट्रांसपोर्ट करने के लिए भी सब्सिडी देती है. इन सब स्कीम के बारे में किसानों को जानना जरुरी है. जिससे वे इन सब स्कीम का फायदा लेकर अपनी खेती को मुनाफे का सौदा बना सकें.
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम
सरकार किसानों को खेती से रिलेटेड कामों के लिए सस्ती रेट पर लोन प्रोवाइड कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम चलाती है. किसान क्रेडिट कार्ड को आप अपने पास के बैंक में जाकर बनवा सकते हैं. इस कार्ड को बनवाने के बाद आप खेती से जुड़े कामों के लिए लोन ले सकते हैं.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड
किसानों को मिट्टी की खराब क्वालिटी के कारण फसलों के नुकसान को उठाना पड़ता है. मृदा स्वास्थ्य कार्ड स्कीम में एप्लाई करने पर एक्सपर्ट आपके खेत में आकर मिट्टी के सेम्पल लेते हैं. इसके बाद एक्सपर्ट मिट्टी की क्वालिटी को टेस्ट कर एक रिपोर्ट रेडी करते हैं. इसकी मदद से किसान अपनी फसल का बढ़िया प्रोडक्शन ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को सिंचाई करने के लिए नई तकनीक पर फंड प्रोवाइड करती है. ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई का इस्तेमाल कर किसान पानी की बर्बादी को बहुत हद तक कम कर सकते हैं. इस स्कीम से किसानों का प्रोडक्शन काफी बढ़ सकता है.
प्रधानमंत्री कुसुम योजना
सोलर पंप के इस्तेमाल से खेती करने को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री कुसुम योजना चलाती है. इस स्कीम का फायदा लेकर किसान डीजल और बिजली से चलने वाले पंपों की जगह सोलर पंप को यूज कर सकते हैं. जिससे किसानों का बहुत खर्चा बचता है. सरकार किसानों को सोलर पंप की खरीदी पर 60 परसेंट तक की सब्सिडी देती है.
सेलिंग और ट्रांसपोर्टेशन के लिए स्कीम
किसान घर बैठे ही अपनी फसलों को बेच सकते हैं. ई-नाम स्कीम की मदद से किसान ई-ट्रेडिंग पोर्टल पर अपने मुताबिक प्राइस तय कर सकते हैं. ये सब काम ऑनलाइन होता है. इसके बाद ऑनलाइन बिडिंग कर व्यापारी किसान से उनकी उपज को खरीद लेते हैं. इसके साथ ही सरकार किसानों को उनकी उपज के ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रेन, फ्लाइट की सर्विस दे रही है. इसकी मदद से किसान अपने प्रोडक्ट को देश के अंदर किसी भी हिस्से में भेज सकते हैं. साथ ही किसानों को विदेशों में भी अपना माल ट्रांसपोर्ट करने में सहूलियत मिलती है.
राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना
राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत सरकार किसानों को फाइंनेंशियल हेल्प देती है, इसके साथ ही सरकार किसानों को आधुनिक खेती और बागवानी के लिए ट्रेनिंग भी देती है. इस स्कीम का फायदा लेकर किसान अपनी फसलों के प्रोडक्शन को बढ़ सकते हैं.
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना
सरकार ने किसानों के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना चलाी है. इसकी मदद से किसान डेयरी और मीट प्रोडक्ट वाले पशु जैसे गाय, भैंस, बकरी से लेकर मुर्गी, बत्तख को खरीदने के लिए फाइंनेंशियल हेल्प ले सकते हैं. साथ ही सरकार पशु खरीद के लिए लोन लेने के लिए पशु क्रेडिट कार्ड भी देती है.
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा
मछली पालन के लिए सरकार मछली, बीज, उपकरण और दाना की खरीद पर सब्सिडी देती है. साथ ही इस स्कीम के तहत मछली पालन के लिए सरकार किसानों को ट्रेनिंग भी प्रोवाइड कराती है. इस स्कीम का फायदा लेकर किसान मछली पालन को आसानी से कम खर्च में कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:30 PM IST