Vodafone Idea: फंड जुटाने पर बोर्ड की बैठक आज, 500 करोड़ रुपए के निवेश पर हो सकती है चर्चा
Vodafone Idea: ये फंड इक्विटी के जरिए जुटाया जाएगा. कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है और बताया कि 500 करोड़ रुपए के फंड के लिए योजना बनाई जा रही है.
Vodafone Idea: टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया की आज बोर्ड बैठक है. इस बैठक में कंपनी फंड जुटाने को लेकर चर्चा करने वाली है. इस बैठक के दौरान कंपनी 500 करोड़ रुपए के निवेश को लेकर चर्चा कर सकती है. ऐसे में शेयर के भाव में भी हलचल देखने को मिल सकती है. वहीं बता दें कि ये फंड इक्विटी के जरिए जुटाया जाएगा. कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है और बताया कि 500 करोड़ रुपए के फंड के लिए योजना बनाई जा रही है. वहीं पिछले महीने कंपनी ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. आज के ट्रेडिंग सेशन में वोडाफोन आइडिया का शेयर किस लेवल पर ट्रेड कर रहा है और शेयर में क्या एक्शन देखने को मिल रहा है.
आज के सेशन में शेयर का परफॉर्मेंस
आज के ट्रेडिंग सेशन यानी कि बुधवार को शेयर बाजार में 1 फीसदी की करीब गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर का भाव 22 जून को 8.39 रुपए दर्ज किया गया है. हालांकि कंपनी ने 500 करोड़ रुपए इक्विटी निवेश के जरिए जुटाने की योजना बनाई है, जिसे लेकर आज कंपनी की बोर्ड बैठक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vodafone Idea के नतीजे कैसे रहे?
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का मार्च, 2022 को खत्म बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत घाटा (Vi loss) कम होकर 6,563.1 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 7,022.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वीआईएल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में उसकी ऑपरेशन से आय सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत बढ़कर 10,239.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़ा
इसी के साथ दिसंबर, 2021 तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 5.4 प्रतिशत बढ़ गया. कंपनी ने कहा कि 25 नवंबर, 2021 को शुल्क दरों में बढ़ोतरी से उसकी आय बढ़ी है. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में वीआईएल की प्रति ग्राहक औसत आय (एआरपीयू) 124 रुपये रही, जो तीसरी तिमाही में 115 रुपये थी. इस तरह तिमाही आधार पर (Vodafone Idea Q4 Results) एआरपीयू में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
10:55 AM IST