वीकेंड में Vodafone को बड़ी खुशखबरी, 3.6 बिलियन डॉलर की मेगा डील; कल स्टॉक पर रखें नजर
Vodafone Idea ने वीकेंड मे 3.6 बिलियन डॉलर की मेगा डील की है. यह डील सैमसंग, नोकिया और इरिक्शन के साथ हुई है. हालिया क्रैश के बाद शेयर FPO प्राइस के नीचे आ गया है. सोमवार को बाजार खुलने पर इस खबर का स्टॉक पर बड़ा एक्शन संभव है.
Vodafone Idea: सुप्रीम कोर्ट से AGR मामले में झटका मिलने के बाद वोडाफोन आइडिया का शेयर क्रैश कर गया और यह 11 रुपए के FPO प्राइस के नीचे आ गया है. इस हफ्ते शेयर में 22% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 10.5 रुपए पर बंद हुआ. लेकिन, इस स्टॉक के निवेशकों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने वीकेंड में 3.6 बिलियन डॉलर की मेगा डील की है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 3 ग्लोबल नेटवर्क के साथ यह मेगा डील की गई है. कंपनी के इतिहास में यह सबसे बड़ा कैपेक्स है.
3.6 बिलियन डॉलर की मेगा डील
Vodafone Idea लिमिटेड ने नोकिया, Ericsson और सैमसंग के साथ 3.6 बिलियन डॉलर की डील की है. यह डील अगले 3 सालों में इक्विपमेंट्स सप्लाई को लेकर है. कंपनी ने अगले 3 सालों में 6.6 बिलियन डॉलर यानी 55000 करोड़ रुपए का मेगा कैपेक्स प्लान बनाया है. इस दिशा में यह यह पहला बड़ा कदम है. इस कैपेक्स की मदद से 4G नेटवर्क का एक्सपैंशन किया जाएगा. इसके अलावा कुछ एरिया में 5G को भी रोल-आउट किया जाएगा. नोकिया और इरिक्शन के साथ वोडफोन का पहले से पार्टनरशिप है. अब SAMSUNG को ऑन-बोर्ड किया गया है.
कस्टमर एक्सपीरियंस बढ़ाने पर फोकस
वोडाफोन आइडिया ने पिछले दिनों 24000 करोड़ रुपए का इक्विटी रेज किया था. इसमें 18000 करोड़ रुपए का FPO अप्रैल 2024 में लाया गया था. इसके अलावा जून के महीने में 3500 करोड़ रुपए से स्पेक्ट्रम भी खरीदा गया था. कंपनी का कहना है कि कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाने पर हमारा फोकस है और हाल में उठाए गए इन कदमों का सकारात्मक असर भी दिखा है.
21.5 करोड़ वोडाफोन आइडिया यूजर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वोडाफोन आइडिया के CEO अक्षय मूंद्रा ने कहा कि VIL 2.0 की दिशा में हमारा काम जारी है. इसके लिए इन्वेस्टमेंट साइकिल चल चुकी है. वोडाफोन का इरिक्शन और नोकिया के साथ पुरानी पार्टनरशिप है. सैमसंग के साथ मिलकर हम इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. अपने पार्टनर्स की मदद से हम 5G की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि हाल ही में वोडाफोन ने मोबाइल टैरिफ महंगा किया था. अगस्त के महीने में वोडाफोन के 14.1 लाख यूजर्स कम हुए हैं. वोडाफोन यूजर्स की संख्या अभी 215.88 मिलियन है. इसका मार्केट शेयर 18.46% है.
12:36 PM IST