VODAFONE आइडिया को बड़ा झटका, पहले क्वार्टर में ही 4,973 करोड़ रुपये का घाटा
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही में कुल 4,973 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में कहा कि ये नतीजे अगस्त और सितंबर के हैं. (फोटो : DNA)
वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में कहा कि ये नतीजे अगस्त और सितंबर के हैं. (फोटो : DNA)
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही में कुल 4,973 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी ने विलय के बाद के अपने पहले वित्तीय नतीजों को बुधवार को जारी करते हुए यह जानकारी दी.
अगस्त और सितंबर के हैं वित्तीय नतीजे
वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में कहा कि ये नतीजे अगस्त और सितंबर के हैं, क्योंकि कंपनी का विलय अगस्त में पूरा हुआ था. वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन की 45.2 फीसदी और आदित्य बिड़ला समूह की 26 फीसदी हिस्सेदारी है. वोडाफोन आइडिया के विलय के बाद भी दोनों कंपनियां अलग-अलग ब्रांड नाम से परिचालन कर रही हैं.
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है, जिसके कुल 42.2 करोड़ ग्राहक हैं. कंपनी ने अगस्त और सितंबर में कुल 7,663 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है. वहीं, ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को साल 2018 की पहली छमाही में 7.8 अरब यूरो का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले साल (2017) की समान अवधि में कंपनी को 1.2 अरब यूरो का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वोडाफोन को विदेश में भी नुकसान
ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को स्पेन, रोमानिया और वोडाफोन आइडिया में निवेश पर 3.5 अरब यूरो का नुकसान हुआ. साथ ही वोडाफोन इंडिया की बिक्री पर उसे 3.4 अरब यूरो का नुकसान हुआ.
एजेंसी इनपुट के साथ
09:31 AM IST