मिल गईं Twitter की नई सीईओ, Linda Yaccarino संभालेंगी कंपनी की कमान- एलन मस्क ने किया ऐलान
Twitter New CEO: एलन ने ट्वीट कर कहा, 'मैं ट्विटर के नए सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.' जानिए कंपनी में उनका रोल क्या रहेगा और कौन हैं वो.
Twitter New CEO: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की नई सीईओ मिल गईं है. जी हां माइक्रोब्लॉगिंग की कमान अब एक महिला के हाथों में होगी. इस बात की जानकारी ट्विटर सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर ऐलान किया है कि लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) अब ट्विटर की नई सीईओ होंगी. एलन ने ट्वीट कर कहा, 'मैं ट्विटर के नए सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.' उन्होंने बताया कि लिंडा प्लेटफॉर्म के बिजनेस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी, जबकि मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़े काम संभालेंगे.
I am excited to welcome Linda Yaccarino as the new CEO of Twitter!@LindaYacc will focus primarily on business operations, while I focus on product design & new technology.
— Elon Musk (@elonmusk) May 12, 2023
Looking forward to working with Linda to transform this platform into X, the everything app. https://t.co/TiSJtTWuky
कौन हैं Linda Yaccarino
Linda Yaccarino के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, लिंडा साल 2011 से NBC यूनिवर्सल कंपनी के साथ कार्यरत हैं. कंपनी ने वो बतौर वैश्विक विज्ञापन और साझेदारी विभाग की अध्यक्ष बताई गई है. इससे पहले उन्होंने कंपनी के केबल एंटरटेनमेंट और डिजिटल विज्ञापन बिक्री विभाग में भी काम किया था. उन्होंने पेंसिल्वेनिया की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से Liberal Arts and Telecommunications की पढ़ाई की है.
इससे पहले लिंडा याकारिनो ने टर्नर एंटरटेनमेंट में 19 साल तक काम किया था. यहां भी उन्होंने विज्ञापन बिक्री, विपणन और अधिग्रहण विभाग में कार्यकारी उपाध्यक्ष यानी साओओ विज्ञापन के रूप में काम किया था.
ट्विटर सीईओ बनने का सपना देखती थीं लिंडा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसी चर्चा है कि याकारिनो ने कथित कौर पर अपने फ्रैंड्स को बीते दिनों में बताया था कि वो ट्विटर की CEO बनने का सपना देखती थी. उन्होंने कहा था कि मस्क को कंपनी चलाने के लिए समय देने की जरूरत है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:09 PM IST