Year Ender 2023: Twitter से X तक, क्या बदलाव लेकर आए Elon Musk- पढ़े पूरी कहानी
Year Ender 2023: एलन मस्क ने ट्विटर के नाम, लोगो, सीईओ और तमाम अपडेट्स में बदलाव कर डाले. यहां जानिए कैसी रही ट्विटर यानी X की साल 2023 में जर्नी.
Year Ender 2023: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) यानी एक्स (X) का सफर बड़ा ही दिलचस्प रहा है. जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कुर्सी संभाली है, तभी से एक्स पर लगतार बदलाव देखने को मिले. एलन मस्क ने ट्विटर के नाम, लोगो, सीईओ और तमाम अपडेट्स में बदलाव कर डाले. आइए जानते हैं कैसी रही ट्विटर यानी एक्स की साल 2023 में जर्नी.
ट्विटर की कब और कैसे हुई शुरुआत
- Twitter की स्थापना 21 मार्च, 2006 को हुई थी.
- इसकी शुरुआत जैक डोरसी, नूह ग्लास, बिज़ स्टोन, और इवान विलियम्स ने की थी.
- जुलाई 2006 में ट्विटर लॉन्च हुआ.
- 15 जुलाई, 2006 को ट्विटर पर पहला ट्वीट किया गया.
- ट्विटर एक अमेरिकी ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग और माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस कंपनी है. इसका मुख्यालय सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया में है.
- ट्विटर की स्पेलिंग पहले twttr.com थी. छह महीने की मेहनत के बाद ट्विटर की स्पेलिंग twitter.com हुई.
- ट्विटर शब्द की परिभाषा है, "अप्रत्याशित जानकारी का संक्षिप्त विस्फोट" और "पक्षियों की चहचहाहट".
- जैक डोरसी के मुताबिक, ट्विटर नाम बिल्कुल सही था.
Twitter से X की पूरी कहानी
हम ट्विटर की चर्चा क्यों कर रहे हैं? दरअसल, साल 2023 ट्विटर के लिए कुछ ऐसा यादगार रहा, जिसे दुनिया कभी नहीं भुला पाएगी. सोशल मीडिया जगत में सबसे बड़ी क्रांति 2008 में आई, ट्विटर सोशल मीडिया की दुनिया में मशहूर होने लगा. साल 2008 तक वेबसाइट पर प्रति दिन 3,00,000 ट्वीट देखने शुरू हो गए, जो 2010 की शुरुआत तक बढ़कर 50 मिलियन ट्वीट प्रति दिन हो गए.
2008 से पॉपुलर होना शुरू हुआ Twitter
Twitter भले ही साल 2008 में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा हो, लेकिन साल 2014 आते-आते इसका मार्केट इतना बड़ा हुआ कि लोगों की सुबह ट्विट के साथ होती थी और रात भी ट्विट के साथ. लेकिन, 2023 ने ट्विटर की कायापलट कर रख दी. इसके नए मालिक एलन मस्क ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए.
2023 में Elon Musk ने किए कई बड़े बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Elon Musk ने अक्टूबर 2022 में Twitter का अधिग्रहण पूरा किया, $44 बिलियन में ट्विटर को खरीद लिया. ट्विटर को खरीदने के बाद नए मालिक एलन मस्क ने इसमें कई तरह के बदलाव किए. Twitter पर पेड सब्सक्रिप्शन जोड़ने के बाद फरवरी 2023 में एलन मस्क ने ट्विटर के नई सीईओ का ऐलान किया. ट्वीट में लिखा ट्विटर को नया CEO मिल गया. दिलचस्प बात ये थी कि ट्विटर का ये नया सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि पोस्ट में एक कुत्ता नजर आया. वो उनका पालतू कुत्ता फ्लोकी है, जिसके लिए उन्होंने कहा उनका कुत्ता फ्लोकी "दूसरे आदमी" से बेहतर है.
फरवरी 2023 में आया पेड सब्सिक्रिप्शन अपडेट
ब्लू सब्सक्रिप्शन लाकर एलन मस्क ने एक बार फिर सबको चौंकाया. उन सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को डाउन कर दिया गया, जिन्हें ब्लू टिक मिला हुआ था. शुरुआत Twitter's legacy verification program से हुई. 1 अप्रैल 2023 से ऐसे सभी अकाउंट्स को अनवेरिफाइड कर दिया, जिन्हें पहले ब्लू टिक मिला हुआ था. नई पॉलिसी में बताया गया ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ही ब्लू चेकमार्क मिलेगा. इसके लिए 8 डॉलर हर महीने बतौर चार्ज देने होगा.
मई, 2023 में एलन मस्क ने अचानक ट्विटर के CEO पद को छोड़ने की बात कही. Elon Musk ने 12 मई, 2023 को एक ट्वीट के जरिए बताया की बहुत जल्द हम एक नई CEO हायर कर रहे हैं और She Will be starting in 6 weeks!. यहां वो बात कर रहे थे. एक्स की करंट सीईओ लिंडा याकारिनो की. 4 जून, साल 2023 को मस्क ने ट्विटर के सीईओ के पद की जिम्मेदारी लिंडा याकारिनो को दी. इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से ट्विटर की नई ब्रांडिंग पर काम शुरू हुआ और एक के बाद एक बड़े फैसले लिए गए.
ट्विटर पर अनरजिस्टर्ड यूजर्स को किया जाएगा ब्लॉक- लिंडा
ट्विटर पर unregistered users को ब्लॉक किया गया. लिंडा याकारिनो ने पद संभालते ही सबसे पहले 30 जून 2023 को ऐलान किया कि ट्विटर पर अनरजिस्टर्ड यूजर्स को ब्लॉक किया जा रहा है. ट्विटर ने ऐसे यूजर्स को किसी की प्रोफाइल या ट्वीट देखने से भी ब्लॉक कर दिया. मस्क ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया. इस बार ट्विटर की पूरी तस्वीर ही बदल गई.
Twitter की हुई रीब्रांडिंग
ट्विटर की Rebranding कर दी गई. 30 जुलाई 2023 में एलन मस्क ने ऐलान किया कि ट्विटर को अब “X” के नाम से जाना जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लोगो को भी बदलकर “X” कर दिया गया. ये सभी iPhone and एंड्रॉयड एप्लीकेशंस पर भी बदल गया. इसके भी X की नई पॉलिसीज सामने आईं. X की नई पॉलिसी 29 सितंबर 2023 से लागू की गईं.
एन्क्रिप्टेड मैसेज, जॉब हिस्ट्री, एडिट मैसेज जैसे आए नए अपडेट
पॉलिसी ने एक्स को एन्क्रिप्टेड मैसेज, जॉब हिस्ट्री और यूजर्स के फोन में इंस्टॉल्ड ऐप्स तक पहुंचने की मंजूरी दी. इसके अलावा कंपनी ने ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए एक लिमिटेड टाइम के अंदर ट्वीट को एडिट करने का फीचर रोल आउट कर दिया. इसके अलावा अक्टूबर में मीडिया शेयरिंग फीचर में भी बदलाव किया गया. अब यूजर्स को हाई क्वालिटी इमेज, वीडियो और GIFs भेजने का ऑप्शन मिला. ये सभी ऑप्शन ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए हैं.
Elon Musk लेकर आए नया AI टूल Grok
हाल ही में एलन मस्क ने एक्स पर AI Chatbot का सपोर्ट दे दिया है. Grok AI नाम से फीचर लाइव कर दिया गया है. एक्स के ग्रोक AI को यूज करने के लिए कंपनी ने कुछ कंडीशन्स भी रखी हैं. Grok AI को सिर्फ वही लोग इस्तेमाल कर पाएंगे जो इसके प्रीमियम यूजर्स होंगे. अगर आप वेब के लिए एक्स का प्रीमियम मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो आपको 1300 रुपए हर महीने खर्च करने पड़ेंगे.
साल 2023 खत्म होते-होते ट्विटर के लगभग 528.3 मिलियन मॉनेटाइज मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. तो इस साल ट्विटर यानि X में इतने ही बदलाव देखने को मिले.
यहां देखें Twitter की X तक की पूरी जर्नी
04:05 PM IST