Smallcap कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, Q4 मुनाफा 4 गुना बढ़ा, निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा, 1 साल में 694% रिटर्न
Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4 गुना बढ़कर 41.62 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 9.60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
Q4 Results: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4 गुना बढ़कर 41.62 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 9.60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. मार्च तिमाही (Transformers and Rectifiers Q4 results) के दमदार नतीजे के साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. सोमवार (8 अप्रैल 2024) को स्टॉक 1.25 फीसदी बढ़कर 470.75 के स्तर पर बंद हुआ.
Transformers and Rectifiers Q4 Results
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 439.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 514 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा 47.01 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 42.35 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय 1,404.66 करोड़ रुपये से घटकर 1,300.50 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- मजबूत फंडामेंटल वाले PSU Stock में कमाई का तगड़ा मौका, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट और स्टॉपलॉस
Transformers and Rectifiers Dividend Details
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मार्च तिमाही के दमदार नतीजे के साथ Transformers and Rectifiers के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड (Dividend) को मंजूरी दी है. कंपनी के बोर्ड ने सभी मौजूदा शेयरधारकों को प्रति इक्विटी शेयर 20 पैसे का डिविडेंड देने की सिफारिश की है.
Transformers and Rectifiers Share Price History
स्टॉक रिटर्न की बात करें तो ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर ने शेयरधारकों को बंपर रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में शेयर 14 फीसदी, एक महीने में 38 फीसदी और 3 महीने में 73 फीसदी चढ़ा है. वहीं, 6 महीने में शेयर का रिटर्न 175 फीसदी और 1 साल में 694 फीसदी है. पिछले तीन साल में शेयर ने 2251 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड हाई बाजार में एक्सपर्ट को पसंद हैं ये 3 मिडकैप Stocks, जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
06:33 PM IST