दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जारी किया रिजल्ट, Q1 में प्रॉफिट 60% उछला; बिक्री के मामले में बनाया रिकॉर्ड
दिग्गज ऑटो कंपनी Mahindra and Mahindra ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में 60 फीसदी का बड़ा उछाल दर्ज किया गया. जून तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स वॉल्यूम दर्ज किया.
देश की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Mahindra and Mahindra Q1 results) का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 60 फीसदी उछाल के साथ 3508 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 19 फीसदी उछाल के साथ 33892 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के लिए यह तिमाही वॉल्यूम के लिहाज से रिकॉर्ड वाला रहा. कंपनी ने कुल 1 लाख 86 हजार यूनिट वाहन बेचे. सालाना आधार पर वॉल्यूम में 21 फीसदी की तेजी रही. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी है और यह 1500 रुपए (Mahindra and Mahindra Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ऑटोमोटिव सेगमेंट में हुई रिकॉर्ड बिक्री
BSE को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने बताया कि ऑटोमोटिव सेगमेंट में अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स वॉल्यूम दर्ज किया. कंपनी ने कुल 186 लाख यूनिट वाहन बेचे. SUV यानी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में टोटल ओपनिंग 1 अगस्त 2023 के आधार पर 2.81 लाख है. यह मजबूत मांग की तरफ इशारा कर रहा है.
ऑटोमोटिव सेगमेंट का मुनाफा
ऑटोमोटिव सेगमेंट का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 203 फीसदी उछाल के साथ 1401 करोड़ रुपए रहा. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 27 फीसदी उछाल के साथ 16999 करोड़ रुपए रहा. स्टैंडअलोन PBT 86 फीसदी उछाल के साथ 1252 करोड़ रुपए रहा. PBIT मार्जिन 220 बेसिस प्वाइंट्स मजबूत होकर 7.5 फीसदी रहा.
फार्म सेगमेंट का रेवेन्यू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फार्म सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने सेकेंड हाइएस्ट वॉल्यूम दर्ज किया और कुल 1.14 लाख वाहन बेचे गए. फार्म मशिनरी रेवेन्यू 24 फीसदी उछाल के साथ 181 करोड़ रुपए का रहा. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21 फीसदी उछाल के साथ 1198 करोड़ रुपए का रहा. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9 फीसदी उछाल के साथ 9710 करोड़ रुपए रहा.
MMFSL का प्रदर्शन
सर्विस सेगमेंट की बात करें तो MMFSL यानी महिंद्र एंड महिंदार फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 28 फीसदी और नेट प्रॉफिट 58 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया. टेक महिंद्रा रेवेन्यू में 4 फीसदी की तेजी रही.
स्टैंडअलोन रिजल्ट कैसा रहा?
महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टैंडअलोन रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू 23 फीसदी उछाल के साथ 24368 करोड़ रुपए का रहा. EBITDA 46 फीसदी उछाल के साथ 3547 करोड़ रुपए का रहा. नेट प्रॉफिट 98 फीसदी उछाल के साथ 2774 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी ने कुल 186138 वाहन बेचे. सेल्स वॉल्यूम में 21 फीसदी की तेजी रही. कंपनी ने कुल 114293 ट्रैक्टर बेचे. सेल्स वॉल्यूम में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:57 PM IST