घर बैठे इन 5 वेबसाइट से कमाया जा सकता है मोटा पैसा, ऐसे उठाएं फायदा
ओएलएक्स क्रस्ट सर्वेक्षण के तीसरे भाग के मुताबिक, कई घरों में तो करोड़ों रुपए का पुराना सामान है. लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते और पुराना सामान गलता रहता है.
अनुमान के मुताबिक भारत में 78,300 करोड़ रुपए की ब्राउन मनी है. (फाइल फोटो)
अनुमान के मुताबिक भारत में 78,300 करोड़ रुपए की ब्राउन मनी है. (फाइल फोटो)
घर में पड़े बेकार सामान से पैसा कमाना सबसे आसान काम है. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं. 5 वेबसाइट्स ऐसी हैं, जिनके जरिए ये सामान बेचकर आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. खास बात ये है कि आप अपने अनुसार प्राइस तय करके सामान बेच सकते हैं. ये वेबसाइट्स इसे "ब्राउन मनी" कहती हैं. दरअसल, ये 'ब्राउन मनी' उस पुराने सामान की अनुमानित कीमत है जो घरों में पड़ा रहता है.
अनुमान के मुताबिक भारत में 78,300 करोड़ रुपए की ब्राउन मनी है. ओएलएक्स क्रस्ट सर्वेक्षण के तीसरे भाग के मुताबिक, कई घरों में तो करोड़ों रुपए का पुराना सामान है. लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते और पुराना सामान गलता रहता है. यदि पुराने सामान को सही समय पर बेच दिया जाए, तो अच्छी खासी कीमत मिल सकती है और आप घर बैठे अमीर बन सकते हैं.
शहरी इलाके में सबसे ज्यादा ब्राउन मनी
इस्तेमाल किए हुए (सेकेंड हैंड) सामान ऑनलाइन बेचने की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी ओएलएक्स का कहना है कि भारतीयों के घरों में 78,300 करोड़ रुपए की वस्तुएं बेकार पड़ी धूल खा रही हैं. इतना ही नहीं यह आंकड़ा केवल शहरी इलाके का है. कंपनी ने इस तरह के सामान को 'ब्राउन मनी' नाम दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते हैं पुराना सामान
अगर आपके घर में भी पुराना सामान है, तो आप इसके ओएलएक्स और क्विकर पर बेच सकते हैं. इन वेबसाइट पर आप घर बैठे पुराने सामान की फोटो अपलोड कर सकते हैं. यह वेबसाइट लोगों को सीधे ग्राहक से जुड़ने का प्लेटफॉर्म मुहैया कराती हैं.
1. ओएलएक्स डॉट इन (olx.in)
2. क्विकर डॉट कॉम (quikr.com)
3. कुप्पाथोट्टी डॉट कॉम (kuppathotti.com)
4. द कबाड़ीवाला डॉट कॉम (TheKabadiwala.com)
5. रेडीएक्सप्रेस डॉट कॉम (Raddiexpress.com)
अर्थव्यवस्था को मिलती है मदद
ओएलएक्स क्रस्ट सर्वेक्षण में बताया गया है कि घरों में बेकार पड़ी वस्तुएं ब्राउन मनी हैं, जो कि यूं ही धूल खा रही हैं. इसे यदि बेच दिया जाए तो जहां पुराने मालिक को कुछ पैसे मिलते हैं, वहीं उस बेकार वस्तु का उपयोग होता है. इससे अर्थव्यवस्था को भी मदद मिलती है.
12:57 PM IST