Milk Price Hike: कर्नाटक में आम आदमी को महंगाई का झटका, नंदिनी दूध हुआ 3 रुपये लीटर महंगा
Milk Price Hike: कर्नाटक में नंदिनी ब्रांड का दूध (Nandini Milk) खरीदना आज से महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है.
Milk Price Hike: कर्नाटक में आम आदमी को महंगाई का झटका, नंदिनी दूध हुआ 3 रुपये लीटर महंगा
Milk Price Hike: कर्नाटक में आम आदमी को महंगाई का झटका, नंदिनी दूध हुआ 3 रुपये लीटर महंगा
Milk Price Hike: कर्नाटक में नंदिनी ब्रांड का दूध (Nandini Milk) खरीदना आज से महंगा हो गया है. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने नंदिनी दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया था. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है.
नया रेट आज से लागू
कंपनी के मुताबिक, जो टोन्ड दूध 39 रुपये बिकता है उसे अब 42 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा. अन्य जगहों पर यही दूध 54 रुपये से 56 रुपये प्रति लीटर के बीच बिकता है. तमिलनाडु में इसकी कीमत 44 रुपये प्रति लीटर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
किसानों को भी मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बताया कि कर्नाटक सबसे कम कीमत पर दूध बेच रहा है, जबकि अन्य राज्यों में दूध की कीमत बहुत अधिक है.
सरकार ने किसानों के लिए यह फैसला लिया है.
08:53 AM IST