बड़ा ऑर्डर मिलते ही फर्राटा हुआ TATA Group का ये मिडकैप स्टॉक, निवेशकों की हो गई मौज
टाटा ग्रुप के स्टॉक में आई जोरदार तेजी की वजब कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर है. यह ऑर्डर 7,492 करोड़ रुपए का है, जोकि देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS से मिला है.
Tata Group Stock News: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स शुरुआती कारोबार में टूट गए. बाजार की नरमी में भी टाटा ग्रुप की एक टेलीकॉम कंपनी ने कमाल कर दिया है, जिसका नाम तेजस नेटवर्क है. कंपनी वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाने और डिजाइन करने के कारोबार से जुड़ी हुई है. यह टाटा ग्रुप की एक कंपनी है, जिसकी मौजूदगी 75 देशों में है. शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 7 फीसदी तक चढ़कर 869 के लेवल तक गया.
फर्राटा हुआ टाटा ग्रुप का ये स्टॉक
टाटा ग्रुप के स्टॉक में आई जोरदार तेजी की वजब कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर है. यह ऑर्डर 7,492 करोड़ रुपए का है, जोकि देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS से मिला है, जिसमें GST नहीं शामिल है. इस ऑर्डर के तहत करीब 1 लाख साइट्स 4G/5G RAN यानी रेडियो एक्सेस नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई करनी है.
तेजस नेटवर्क को इस ऑर्डर को 2024 तक पूरा करना है. साथ ही इसके सपोर्ट और मेंटेनेंस सर्विस के लिए 9 साल की वारंटी भी है. बता दें कि TCS से मिला यह ऑर्डर BSNL से मिले बड़े ऑर्डर का हिस्सा है. इसके चलते Tejas Network का शेयर करीब 7% चढ़ गया. शेयर फिलहाल BSE पर करीब सवा 3 फीसदी की मजबूती के साथ 841 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.
शेयर ने निवेशकों दिया बंपर रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tejas Networks का शेयर 840 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा है. शेयर में महीनेभर में सपाट ट्रेड देखने को मिला. लेकिन लॉन्ग टर्म में निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है. शेयर का 6 महीने का रिटर्न 32 फीसदी से ज्यादा है. सालभर में शेयर ने करीब 75 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 5 साल में निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. शेयर का 52-वीक हाई 893 रुपए का है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कुल मार्केट कैप 14,268 करोड़ रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:21 PM IST