टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने तिरुनेलवेली में शुरू किया सोलर सेल प्लांट, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Tata Power Solar Cell Plant: टाटा पावर (Tata Power) ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली कारखाने में सौर सेल का उत्पादन शुरू कर दिया है. यह देश में एक ही स्थान पर सौर सेल और मॉड्यूल बनाने का सबसे बड़ा प्लांट है. इसकी कुल क्षमता 4,300 मेगावाट है.
Tata Power Solar Cell Plant: निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी टाटा पावर (Tata Power) ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली कारखाने में सौर सेल का उत्पादन शुरू कर दिया है. इससे सूर्य के प्रकाश को बिजली में परिवर्तित करने के लिए जरूरी सौर सेल और मॉड्यूल के घरेलू स्तर विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
भारत का सबसे बड़ा प्लांट
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की अनुषंगी टीपी सोलर लि. ने सोमवार को बयान में कहा कि तिरुनेलवेली में विनिर्माण प्लांट में दो गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) सौर सेल इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है. यह देश में एक ही स्थान पर सौर सेल और मॉड्यूल बनाने का सबसे बड़ा प्लांट है. इसकी कुल क्षमता 4,300 मेगावाट है. इससे पहले, कंपनी ने सौर मॉड्यूल का विनिर्माण शुरू होने की घोषणा की थी.
एनर्जी की डिमांड होगी पूरी
बयान के अनुसार, "इस दो गीगावाट क्षमता के सौर सेल के विनिर्माण के साथ टाटा पावर की खासकर बड़ी परियोजनाओं के लिए उच्च गुणवत्ता और घरेलू स्तर पर उत्पादित सौर उपकरणों की बढ़ती मांग को पूरा करने की क्षमता बढ़ेगी."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि अगले चार से छह सप्ताह में शेष दो गीगावाट क्षमता जुड़ने से उत्पादन में तेजी आने की उम्मीद है. इससे अगले कुछ महीनों में कुल उत्पादन क्षमता चार गीगावॉट पहुंच जाएगी. तिरुनेलवेली प्लांट में 4.3 गीगावाट यानी 4,300 मेगावाट की कुल सेल और मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता के साथ मॉड्यूल उत्पादन इकाई अक्टूबर, 2023 में चालू की गई थी. अबतक 1,250 मेगावाट सौर मॉड्यूल का उत्पादन किया गया है. कंपनी ने इस प्लांट के लिए लगभग 4,300 करोड़ रुपये का की प्रतिबद्धता जतायी है.
1 साल में कंपनी ने दिया 54 फीसदी रिटर्न
कंपनी के शेयरों की बात करें तो सोमवार को टाटा पावर का शेयर 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 418.85 पर बंद हुआ. इसने पिछले एक साल में करीब 54 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 471.00 रुपये और 52 वीक लो 230.80रुपये है.
आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ता कदम
टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा, "हमारे तिरुनेलवेली प्लांट में सेल उत्पादन की शुरुआत सौर मूल्य श्रृंखला में स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हम सौर ऊर्जा को सभी के लिए सुलभ बनाने और नवीकरणीय ऊर्जा के जरिये भारत के लिए एक उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं."
उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि यह प्लांट शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य के लिए देश के दृष्टिकोण का समर्थन करने का मार्ग प्रशस्त करेगा."
सप्लाई चेन होगा मजबूत
बयान के अनुसार, तमिलनाडु प्लांट में उत्पादित सौर सेल और मॉड्यूल शुरू में कंपनी की जारी परियोजनाओं की जरूरतों पूरा करेंगे, जिससे इसकी आपूर्ति श्रृंखला और मजबूत होगी. कंपनी के अनुसार, भविष्य में विस्तार को ध्यान में रखते हुए, टाटा पावर व्यापक स्तर पर बाजार वितरण के अवसर तलाशने की भी योजना बना रही है.
तिरुनेलवेली प्लांट के अलावा, कंपनी का बेंगलुरु में भी विनिर्माण प्लांट है जिसे 1992 में लगाया गया था. इस प्लांट में सौर मॉड्यूल की विनिर्माण क्षमता 682 मेगावाट और सौर सेल के लिए 530 मेगावाट है. आज तक, इसने कुल 3.73 गीगावाट सौर मॉड्यूल और 2.26 गीगावाट सौर सेल की आपूर्ति की है.
09:40 PM IST