BMW ग्रुप के साथ करार से चमका Tata Group का ये शेयर, पिछले साल लिस्टिंग पर किया था मुनाफे की बारिश
टाटा ग्रुप और टाटा टेक्नोलॉजीज के बीच JV करार हुआ है. JV में दोनों कंपनियों की 50%-50% हिस्सेदारी होगी. JV में भारत में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और IT डेवलपमेंट हब बनाने का है.
टाटा ग्रुप का नाम आता है तो निवेशकों में शेयर को लेकर भरोसा तो जाग ही जाता है. मार्केट में हाल ही में लिस्ट ग्रुप का एक शेयर आज (2 अप्रैल) फोकस में है. पॉजिटिव खबर के चलते शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही. खबर ये है कि टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने BMW ग्रुप के साथ करार किया है. इसके तहत दोनों कंपनियों के बीच 50%-50% की हिस्सेदारी का ज्वाइंट वेंचर (JV) होगा.
JV करार में 50-50% होगी हिस्सेदारी
टाटा ग्रुप और टाटा टेक्नोलॉजीज के बीच JV करार हुआ है. JV में दोनों कंपनियों की 50%-50% हिस्सेदारी होगी. JV में भारत में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और IT डेवलपमेंट हब बनाने का है. BMW Group के प्रीमियम गाड़ियों में JV के ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होगा. इसके तहत पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट हब सेट-अप करने की योजना है.
टाटा ग्रुप की कंपनी का जलवा
BMW Group के ग्लोबल नेटवर्क ऑफ सॉफ्टवेयर & IT हब्स का हिस्सा बनेगी. बता दें कि चेन्नई में BMW का एक प्लांट पहले से ही मौजूद है. Tata Technologies ने FY24 की तीसरी तिमाही में 4 बड़ी ग्लोबल ऑटोमोटिव OEM डील्स जीती.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वियतनाम की EV कंपनी VinFast के लिए 2 EV डेवलपमेंट प्रोग्राम पर काम कर रही है. जनवरी में VinFast ने तमिलनाडु में 150000 EV की क्षमता वाला एक इंटीग्रेटेड EV प्लांट बनाने का एलान किया. Tata Motors और JLR के लिए सालों के EV कांसेप्ट पर काम कर रही है.
सेक्टर के शेयरों के वैल्युएशंस
कंपनी P/E
Tata Tech 71.5x
KPIT Tech 126x
Tata Elxsi 64x
LTTS 49x
03:02 PM IST