Suzlon Energy को लेकर आई एक अच्छी खबर, गुरुवार को स्टॉक पर रखें नजर; 3 महीने में 100% उछला
Suzlon Energy ने बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि RLMM लिस्टिंग को लेकर उसे मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी से मंजूरी मिल गई है. गुरुवार को इस स्टॉक पर फोकस रखें.
स्मॉलकैप कंपनी सुजलॉन एनर्जी इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शेयर में बीते कुछ महीनों में जबरदस्त तेजी आई है. एक महीने में यह 51 फीसदी और तीन महीने में 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. बाजार बंद होने के बाद सुजलॉन एनर्जी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि S144 –3 MW सिरीज को RLMM लिस्टिंग को लेकर MNRE से मंजूरी मिल गई है. यह शेयर बुधवार को अपर सर्किट में 40.50 रुपए (Suzlon Energy Share Price) पर बंद हुआ.
मिनिस्ट्री ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी से मिली मंजूरी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Suzlon Energy के S144 –3 MW सिरीज को MNRE यानी मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी से RLMM listing की मंजूरी मिली है. RLMM का मतलब रिवाइज्ड लिस्ट ऑफ मॉडल्स एंड मैन्युफैक्चरर कहते हैं.
विंड टरबाइन के कमर्शियलाइजेशन की मंजूरी
मिनिस्ट्री ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह एक तरह की क्वॉलिटी सर्टिफिकेट होती है जो विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित है. यह सुजलॉन को सक्सेसफुल कमर्शियलाइजेशन में सपोर्ट करेगा.
मार्केट में इस प्रोडक्ट की अच्छी मांग
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सुजलॉन एनर्जी के CEO जेपी चलासानी ने कहा कि S144 प्रोडक्ट की लिस्टिंग को मंजूरी सही समय पर मिली है. इस प्रोडक्ट को मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बता दें कि यह एक विंड जेनरेटर है जिसमें रोटर का डायमिटर 144 मीटर का है. यह भारत का सबसे लंबा विंड टरबाइन है.
Suzlon Energy Share Price History
सुजलॉन एनर्जी का शेयर 40.50 रुपए पर बंद हुआ. यह इसका नया 52 वीक हाई है. इस शेयर में एक हफ्ते में 8.3 फीसदी, एक महीने में 51 फीसदी, तीन महीने में 102 फीसदी, छह महीने में 393 फीसदी, इस साल अब तक 282 फीसदी, एक साल में 393 फीसदी का रिटर्न दिया है.
09:16 PM IST