कोरोना से बिगड़ा बाजार का माहौल, हफ्तेभर में टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.68 लाख करोड़ घटा- पढ़िए पूरी डीटेल्स
Stock Market: एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की मार्केट वैल्यू भी 26,193.74 करोड़ रुपए गिरकर 5,12,228.09 करोड़ रुपए हो गई है.
Stock Market: चीन, जापान समेत दुनियाभर में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल से ग्लोबल मार्केट में चिंता बढ़ गई है. इसी का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. बीते हफ्ते बाजार में तेज बिकवाली के चलते मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट देखने को मिली. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप हफ्तेभर में 1.68 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा घट गया है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बता दें कि बीते हफ्ते BSE का सेंसेक्स 1,492.52 अंक यानि 2.43 फीसदी टूटा था.
इस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Stock Price) का मार्केट कैप 42,994.44 करोड़ रुपए घटकर 16,92,411.37 करोड़ रुपए रह गया. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की मार्केट वैल्यू भी 26,193.74 करोड़ रुपए गिरकर 5,12,228.09 करोड़ रुपए हो गई है.
LIC का भी मार्केट कैप घटा
HDFC बैंक का मार्केट कैप 22,755.96 करोड़ रुपए घटकर 8,90,970.33 करोड़ रुपए और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Stock Price) की मार्केट वैल्यू 18,690.03 करोड़ रुपए घटकर 4,16,848.97 करोड़ रुपए रह गई है.
इन कंपनियों को भी हुआ घाटा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,014.14 करोड़ रुपए घटकर 6,13,366.40 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL Stock Price) का बाजार पूंजीकरण 11,877.18 करोड़ रुपए घटकर 6,15,557.67 करोड़ रुपए रह गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लिस्ट में RIL टॉप पर बरकरार
इन्फोसिस (Infosys Stock Price) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,436.04 करोड़ रुपए घटकर 6,30,181.15 करोड़ रुपए और HDFC की मार्केट वैल्यू 8,181.86 करोड़ रुपए घटकर 4,78,278.62 करोड़ रुपए रह गया. बता दें कि टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब अपने पास बनाए रखा है.
12:30 PM IST