₹250 करोड़ के निवेश से नया प्लांट लगाएगी Steelbird, FY24 1 करोड़ हेलमेट उत्पदान का टारगेट
स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया तमिलनाडु के होसुर में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री लगाने के लिए 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की तैयारी कर रही है.
)
03:37 PM IST
लीडिंग हेलमेट कंपनी स्टीलबर्ड हाईटेक इंडिया तमिलनाडु के होसुर में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री लगाने के लिए 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है, कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. बता दें कि कंपनी के फिलहाल बद्दी (हिमाचल प्रदेश) और नोएडा में चार-चार प्लांट हैं, कंपनी का लक्ष्य दो साल के समय में होसुर संयंत्र से प्रतिदिन 20,000 से अधिक इकाइयों का उत्पादन हासिल करने का है. स्टीलबर्ड बद्दी में मौजूदा प्लांट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का भी विस्तार कर रही है और इसके लिए 105 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर निर्धारित किया गया है.
250 करोड़ रुपये का होगा निवेश
स्टीलबर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर ने कहा कि हम यह संयंत्र दक्षिण भारत के विभिन्न ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) की मांग को पूरा करने के लिए लगाना चाहते हैं, साथ ही उनका कहना था कि शुरुआती चरण में हम इस परियोजना में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. दो साल में इस प्लांट में कुल 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
इतने करोड़ का होगा कैपिटल एक्सपेंडिचर
कपूर ने कहा कि इस प्लांट के अगले दो साल में चालू होने की उम्मीद है साथ ही कारखाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है. स्टीलबर्ड बद्दी में मौजूदा प्लांट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का भी विस्तार कर रही है और इसके लिए 105 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर निर्धारित किया गया है. इसके बाद कंपनी वहां अपनी उत्पादन क्षमता को 20,000 यूनिट प्रतिदिन से बढ़ाकर 50,000 यूनिट प्रतिदिन कर पाएगी.
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
21 नहीं... 15 दिन में कमाई कराएंगे ये 5 स्टॉक्स, लिस्ट में एक डिफेंस शेयर भी शामिल... नोट कर लीजिए टारगेट
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
एक करोड़ हेलमेट का होगा प्रोडक्शन
कपूर ने कहा कि विस्तार का काम पहले ही शुरू हो चुका है और हमारा इस वित्त वर्ष में एक करोड़ हेलमेट के उत्पादन का लक्ष्य है उन्होंने कहा कि अगले साल के अंत तक कंपनी की योजना कुल उत्पादन को 1.5 करोड़ हेलमेट तक पहुंचाने की है. सरकार द्वारा देश में हेलमेट इस्तेमाल के कानून को सख्ती से लागू करने से घरेलू बाजार में इसकी मांग तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
बता दें कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 600 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की उम्मीद कर रही है. 2022-23 में यह करीब 554 करोड़ रुपये रहा था. उन्होंने कहा कि 2026-27 तक हमारा कारोबार 1,300 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:37 PM IST