ZEE-SONY Merger: मर्जर पर चर्चा के लिए 14 अक्टूबर को शेयहोल्डर्स की बैठक, NCLT ने दिया निर्देश, मिल सकती है मंजूरी
SONY-ZEE Entertainment Merger: ज़ी और सोनी ने पिछले साल 22 सितंबर को अपने मर्जर का ऐलान किया था. इसके बाद 90 दिनों के ड्यू डिलिजेंस की प्रक्रिया के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड ने SPNI के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी थी.
SONY-ZEEL Merger: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रस्तावित मर्जर सौदे पर 14 अक्टूबर को शेयरधारकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है. 7 सितंबर को रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने ये जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि उसे एनसीएलटी से ये निर्देश आज ही मिला है. इसमें 14 अक्टूबर, 2022 को शाम 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य ऑडियो-विजुअल के जरिए कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया है. शेयरहोल्डर्स के साथ बैठक में मर्जर प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो मंजूरी भी दी जा सकती है.
कंपनी ने जारी किया स्टेटमेंट
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि NCLT से 14 अक्टूबर 2022 को शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया है. इसमें कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के साथ प्रस्तावित मर्जर पर चर्चा होगी.
एक्सचेंज से मंजूरी मिलने के बाद NCLT ने दिया निर्देश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NCLT का ये आदेश कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रस्तावित मर्जर को BSE, NSE से मंजूरी मिलने के करीब 1 महीने बाद आया है. बता दें, ज़ी और सोनी ने पिछले साल 22 सितंबर को अपने मर्जर का ऐलान किया था. इसके बाद 90 दिनों के ड्यू डिलिजेंस की प्रक्रिया के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड ने SPNI के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी थी. बोर्ड ने 90 दिनों के ड्यू डिलिजेंस के पूरा होने से पहले बाइडिंग एग्रीमेंट पर साइन कर दिए थे. एग्रीमेंट का मतलब है कि अब ZEEL का मर्जर होगा तो सिर्फ Sony के साथ ही होगा. पहले 90 दिनों के लिए दोनों कंपनियों के बीच नॉन बाइडिंग एग्रीमेंट था. मतलब 90 दिनों तक दोनों पार्टियां अगर चाहती तो पीछे हट सकती थीं.
मेगा मर्जर की बड़ी बातें
ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मर्जर को ZEEL के बोर्ड से मंजूरी.
- मर्जर के बाद पुनीत गोयनका नई कंपनी के MD&CEO बने रहेंगे.
- सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्जर के बाद $157.5 Cr निवेश करेगी.
- निवेश की रकम का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा.
- मर्जर के बाद सोनी पिक्चर्स ही मेजॉरिटी शेयरहोल्डर होगी.
- विलय के बाद भी कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होगी.
मर्जर और नए निवेश के बाद कैसे बदलेगी हिस्सेदारी
- मौजूदा स्थिति में ZEEL के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 61.25% होगा.
- $157.5 Cr निवेश के बाद हिस्सेदारी में बदलाव आएगा.
- निवेश के बाद ZEEL के निवेशकों का हिस्सा करीब 45.15% होगा.
- सोनी पिक्चर्स के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 50.86% रहेगा.
कितनी बड़ी ZEEL-सोनी की डील?
- ZEEL को मिलेगा ग्रोथ कैपिटल.
- एक दूसरे के कंटेंट, डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक्सेस.
- सोनी को भारत में उपस्थिति बढ़ाने का मौका मिलेगा.
- सोनी को 130 करोड़ लोगों की व्यूअरशिप मिलेगी.
ZEEL का कारोबार
-190 देशों में पहुंच, 10 भाषा, 100 से ज्यादा चैनल.
- दर्शकों में 19% का मार्केट शेयर.
- 2.6 लाख घंटों से ज्यादा का TV कंटेंट.
- 4800 से ज्यादा फिल्मों के टाइटल.
- डिजिटल स्पेस में ZEE5 के जरिये बड़ी पकड़.
- देश में 25% फिल्में ZEE नेटवर्क पर देखी जाती हैं.
सोनी का कारोबार
- भारत में 31 चैनल, 167 देशों में पहुंच.
- सोनी के पास देश में 70 करोड़ दर्शक.
- दर्शकों में 9% का मार्केट शेयर.
Disclaimer: ज़ी एंटरटेनमेंट हमारी Sister Concern/Group Company नहीं है... हमारे नाम एक जैसे दिखते हैं लेकिन हमारा स्वामित्व और प्रबंधन अलग ग्रुप की कंपनी ज़ी मीडिया के हाथों में है.
08:31 PM IST