SBI Q1 Results: PSU बैंक को हुआ ₹16880 करोड़ का प्रॉफिट; चेयरमैन ने कहा - SBI जनरल इंश्योरेंस के लिस्टिंग की योजना नहीं
SBI Q1 Results: NPA प्रोविजनिंग 2652 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 4268 करोड़ रुपए था. बैंक ने बताया कि तिमाही आधार पर नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटकर 3.47% रही, जोकि पिछली तिमाही में 3.84% थी.
(SBI Q1 Results)
(SBI Q1 Results)
SBI Q1 Results: देश के सबसे बड़े PSU बैंक SBI ने शुक्रवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. सरकारी बैंक को जून तिमाही में 16880 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 6068 करोड़ रुपए था. नतीजों के बाद BSE पर शेयर में हल्की नरमी देखने को मिल रही है, जोकि 1% टूटकर 585.20 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
SBI की ब्याज से कमाई बढ़ी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ब्याज से कमाई के आंकड़े में भी इजाफा हुआ है. यह 31196 करोड़ रुपए से बढ़कर 38904 करोड़ रुपए हो गया है. बुरे फंसे लोन में गिरावट देखने को मिला है. ग्रॉस NPA 2.78% से घटकर 2.76% हो गया है.
नेट NPA 0.67 फीसदी से बढ़कर 0.71 फीसदी हो गया है. बाजार को दी जानकारी में SBI ने बताया कि नया NPA Q1 में 21.37% घटकर 7659 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले जून तिमाही में 9740 करोड़ रुपए था.
SBI का स्लीपेज घटा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
NPA प्रोविजनिंग 2652 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 4268 करोड़ रुपए था. बैंक ने बताया कि तिमाही आधार पर नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटकर 3.47% रही, जोकि पिछली तिमाही में 3.84% थी.
हालांकि, सालाना आधार पर NIM में इजाफा हुआ है. यह पिछले साल पहली तिमाही में 3.23% था. स्लीपेज भी 9740 करोड़ रुपए से घटकर 7659 करोड़ रुपए रहा.
SBI चेयरमैन का बयान
SBI चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि FY24 में क्रेडिट और डिपॉजिट में 14-15% ग्रोथ संभव है. उन्होंने साफ किया है कि SBI जनरल इंश्योरेंस के लिस्टिंग की कोई योजना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:04 PM IST