SBI को लगा बड़ा झटका, दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 69% घटकर 576 करोड़ रुपये रहा
देश के सबसे बड़े बैंक ने सोमवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत घटकर 576.46 करोड़ रुपये रह गया.
देश के सबसे बड़े बैंक SBI का शुद्ध लाभ 69% घटा (फोटो : DNA)
देश के सबसे बड़े बैंक SBI का शुद्ध लाभ 69% घटा (फोटो : DNA)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में भारी गिरावट दर्ज की गई. देश के सबसे बड़े बैंक ने सोमवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत घटकर 576.46 करोड़ रुपये रह गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 1,840.43 करोड़ रुपये रहा था. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फंसे कर्ज के लिए अधिक प्रावधान की वजह से बैंक को 4,875.85 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
भारतीय स्टेट बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई सूचना में कहा है कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल एकीकृत आय 79,302.72 करोड़ रुपये रही. पिछले साल इसी अवधि में बैंक की कुल आय 74,948.51 करोड़ रुपये रही थी. 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही में बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) बढ़कर कुल ऋण की 9.95 प्रतिशत हो गई. पिछले साल की इस अवधि में यह आंकड़ा 9.83 फीसदी पर था. आलोच्य अवधि में शुद्ध एनपीए शुद्ध कर्ज का 4.84 फीसदी रहा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस साल जुलाई से सितंबर मध्य एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 944.87 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,581.55 करोड़ रुपये रहा था. इस अवधि में बैंक की एकल आय 66,607.98 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 65,429.63 करोड़ रुपये की तुलना में अधिक रही. बीएसई में आज बैंक का शेयर 3.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 295.30 रुपये पर बंद हुआ.
05:11 PM IST