55 रुपये से सस्ते शेयर वाली कंपनी पर आई बड़ी खबर, सोमवार को स्टॉक में दिखेगा एक्शन, एक साल में 40% रिटर्न
Saint Gobain Share Price: Saint Gobain ने कहा कि वह तमिलनाडु में अलग-अलग कारोबारों में 3,400 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. इस घोषणा से सोमवार को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर में एक्शन दिखेगा.
सेंट-गोबेन इंडिया तमिलनाडु में करेगी 3,400 करोड़ रुपये का निवेश. (Image- Reuters)
सेंट-गोबेन इंडिया तमिलनाडु में करेगी 3,400 करोड़ रुपये का निवेश. (Image- Reuters)
Saint Gobain share price: शीशा बनाने वाली अग्रणी कंपनी सेंट-गोबेन इंडिया (Saint Gobain India) के निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. Saint Gobain ने कहा कि वह तमिलनाडु में अलग-अलग कारोबारों में 3,400 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. इस घोषणा से सोमवार को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर में एक्शन दिखेगा. एक साल में शेयर ने 40 फीसदी रिटर्न दिया है.
कंपनी ने कहा कि यह सेंट-गोबेन (Saint Gobain) के 8,000 करोड़ रुपये की उस निवेश योजना का हिस्सा है, जिसकी कंपनी ने अगले चार-पांच वर्षों के भीतर तमिलनाडु में करने की प्रतिबद्धता जताई हुई है. यह निवेश राज्य के कई विनिर्माण क्षेत्रों में नई और पुराने प्रोजेक्ट्स परियोजनाओं में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kalyan Jewellers के बिजनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, शेयर रिकॉर्ड हाई पर, 6 महीने में दिया 145% से ज्यादा रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यह घोषणा सेंट-गोबेन ग्लोबल बोर्ड के अध्यक्ष पियरे-आंद्रे डी शेलेंडर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बेनोइट बेजिन की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ मुलाकात के बाद की गई.
1,150 लोगों को मिलेगा रोजगार
स्टालिन ने एक बयान में इसका ऐलान करते हुए कहा कि तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर, पेरुंदुरई और तिरुवल्लुर में किए जाने वाले इस निवेश से 1,150 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कंपनी को राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें- किसानों का मौज में कटेगा बुढ़ापा! हर महीने मिलेगी ₹3000 पेंशन, इस सरकारी स्कीम में मंथली जमा करें सिर्फ 55 रुपये
यहां होगा 3400 करोड़ रुपये निवेश
सेंट-गोबेन इंडिया (Saint Gobain India) के चेयरमैन और एशिया प्रशांत और भारतीय क्षेत्र के सीईओ बी संथानम ने कहा, हम तमिलनाडु में अपने विस्तार के अगले चरण में अलग-अलग बिजनेस - ग्लास वूल, जिप्सम प्लास्टरबोर्ड, प्लास्टर, ‘एकाहस्टिक’ छत, फ्लोट ग्लास, सोलर ग्लास, चिपकने वाले पदार्थ, सीलेंट, मोर्टार और सिरेमिक में 3,400 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं.
सेंट-गोबेन इंडिया शीशा बनाने वाली अग्रणी फ्रांसीसी कंपनी सेंट-गोबेन की सहायक कंपनी है. यह निर्माण और औद्योगिक बाजारों के लिए सामग्री और सेवाओं का निर्माण और वितरण करती है.
ये भी पढ़ें- किसान भाई को अब नहीं घबराना! आपदा से खराब हो गई फसल तो मिलेगा ₹4000 /एकड़ मुआवजा, 15 अक्टूबर तक है मौका
एक साल में 40% रिटर्न
सेंट-गोबेन के शेयर ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. एक वर्ष में सेंट-गोबेन का शेयर (Saint Gobain Share Price) 40 फीसदी बढ़ा है. इस साल शेयर में अब तक 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. एक महीने में शेयर का रिटर्न निगेटिव रहा जबकि 6 महीने में यह 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ा. 6 अक्टूबर 2023 को एनएसई पर शेयर 54.14 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
08:05 PM IST