सेल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्टील का किया रिकॉर्ड उत्पादन, और बढ़ाए लक्ष्य
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2018-19 में रिकॉर्ड उत्पादन किया है. तकनीकी-आर्थिक मानकों और विक्रय इत्यादि जैसे मानकों पर बेहतर कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
सेल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में किया लक्ष्य से अधिक उत्पादन (फाइल फोटो)
सेल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में किया लक्ष्य से अधिक उत्पादन (फाइल फोटो)
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2018-19 में रिकॉर्ड उत्पादन किया है. तकनीकी-आर्थिक मानकों और विक्रय इत्यादि जैसे मानकों पर बेहतर कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
सेल ने वित्त वर्ष 2018-19 में 8 फीसदी अधिक उत्पादन किया
सेल ने वित्त वर्ष 2018-19 में 16.3 मिलियन टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया है, जो वित्त वर्ष 2017-18 के मुकाबले 8% अधिक है. इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान अभी तक का सर्वाधिक विक्रेय इस्पात का उत्पादन किया है. सेल के निष्पादन में दर्ज किया गया यह सुधार नई मिलों से उत्पादन में आई तेजी और बढ़ोत्तरी से संभव हुआ है. इससे सेल के उत्पाद श्रृंखला को और विविधता प्रदान करने में मदद मिली है. सेल ने हाल ही में विकसित अपने डेडिकेटेड लॉजिस्टिक सेट-अप के समुचित उपयोग से वित्त वर्ष 2018-19 में अब तक का सर्वाधिक 14.86 मिलियन टन स्टील प्रेषित करने में सफलता हासिल की है.
सेल ने UTS 90 रेल का अब तक का सर्वाधिक उत्पादन किया
सेल के वित्त वर्ष 2018-19 का समापन इसकी चौथी तिमाही के शानदार निष्पादन के साथ हुआ है, जिसमें कंपनी ने हॉट मेटल में 10%, क्रूड स्टील में 8%, विक्रेय इस्पात में 14% और विक्रय में 13% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है. वित्त वर्ष 2018-19 में सेल ने UTS 90 रेल का अब तक का सर्वाधिक 9.85 लाख टन उत्पादन किया है. सेल ने पहली छमाही के मुक़ाबले, दूसरी छमाही में 35% वृद्धि दर्ज करते हुए 5.66 लाख टन रेल का उत्पादन किया है. सेल ने इस बेहतर निष्पादन से वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, वित्त वर्ष 2017-18 के मुक़ाबले 16% की बढ़त हासिल करते हुए कुल 66,100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सेल अध्यक्ष ने कहा कर्मियों के प्रयास से मिली सफलता
सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने कार्मिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “सेल के कायाकल्प के लिहाज से वित्त वर्ष 2018-19 महत्वपूर्ण साल रहा, जिसमें सेल ने नई मिलों से उत्पादन में तेजी लाने और विक्रय में वृद्धि के साथ उत्पादन, तकनीकी-आर्थिक मानकों, उत्पादन लागत, वैल्यू एडेड उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि जैसे क्षेत्रों में बेहतर निष्पादन किया है.”
सेल ने रखा 21 फीसदी अधिक उत्पादन का लक्ष्य
सेल अध्यक्ष ने बताया कि आने वाला साल अधिक चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि हमें क्रूड स्टील के उत्पादन में 21% की वृद्धि हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ना है. इसके साथ ही आधारभूत संरचना और विनिर्माण के क्षेत्र में बढ़ती स्टील की मांग से घरेलू स्टील की बढ़ रही तेज खपत को पूरा करने के लिए विक्रय में भी इसी गति से वृद्धि हासिल करनी होगी. आगे उन्होंने कहा, "सेल वित्त वर्ष 2019-20 में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह से तैयार है."
04:21 PM IST