RIL ने पेश किए पहली तिमाही के नतीजे, मुनाफा 10 हजार करोड़ रुपए के पार
पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री का कंसो मुनाफा 10362 करोड़ से घटकर 10100 करोड़ रहा. हालांकि, बाजार को अनुमान था कि मुनाफा 10 हजार से नीचे रह सकता है.
रिलायंस इंडस्ट्री ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के लिए नतीजे घोषित कर दिए हैं. पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री का कंसो मुनाफा 10362 करोड़ से घटकर 10104 करोड़ रहा. हालांकि, बाजार को मुनाफा 9662 करोड़ रहने का अनुमान था. वहीं, पहली तिमाही में कंपनी की कंसो आय 1.38 लाख करोड़ से बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रही. कंपनी का कंसो EBITDA 20832 करोड़ से बढ़कर 21315 करोड़ रहा. मार्जिन के मोर्चे पर RIL को थोड़ा झटका लगा है. कंसो मार्जिन 15 फीसदी से घटकर 13.3 फीसदी रहा. रिलायंस इंडस्ट्री का पहली तिमाही में GRMs मार्जिन 8.2 डॉलर से घटकर 8.10 डॉलर रहा. अन्य आय 3147 करोड़ के मुकाबले 3146 करोड़ रही.
जियो का प्रदर्शन
पहली तिमाही में जियो का मुनाफा 840 करोड़ से बढ़कर 891 करोड़ रुपए हो गया है. तिमाही दर तिमाही के आधार पर जियो की आय 11106 से बढ़कर 11680 करोड़ रही. वहीं, जियो का EBITDA 4329 करोड़ से बढ़कर 4,686 करोड़ रुपए रहा. जियो का मार्जिन 39 से बढ़कर 40.1 फीसदी रहा. जियो का ARPU 126.2 रुपए से घटकर 122 रुपए रहा.
#ResultsOnZB | #RelianceJio के जून तिमाही के नतीजे।
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 19, 2019
🔸#Jio का ARPU (Average revenue per user) ₹126.2 से घटकर ₹122 #RILResults pic.twitter.com/7ka4fQtaU0
ऑयल एंड गैस कारोबार
ऑयल एंड गैस आय 1069 करोड़ से घटकर 923 करोड़ (QoQ)
ऑयल एंड गैस एबिट मार्जिन -24.97 फीसदी के मुताबिक -27 फीसदी (QoQ)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिफाइनिंग कारोबार का प्रदर्शन
रिफाइनिंग आय 87844 करोड़ से बढ़कर 1.01 लाख करोड़ (QoQ)
रिफाइनिंग EBIT 4176 करोड़ से बढ़कर 4508 करोड़ रुपए (QoQ)
रिफाइनिंग EBIT मार्जिन 4.75% से घटकर 4.43% (QoQ)
पेटकेम कारोबार
पेटकेम आय 42414 करोड़ से घटकर 37611 करोड़ (QoQ)
पेटकेम EBIT 7975 करोड़ से घटकर 7508 करोड़ (QoQ)
पेटकेम EBIT मार्जिन 18.8% से बढ़कर 20% (QoQ)
रिटेल कारोबार
रिटेल आय 36663 करोड़ से बढ़कर 38196 करोड़ (QoQ)
रिटेल EBIT 1721 करोड़ से बढ़कर 1777 करोड़ (QoQ)
रिटेल EBIT मार्जिन 4.69 फीसदी पर बरकरार (QoQ)
डिजिटल कारोबार
डिजिटल आय 13609 करोड़ से बढ़कर 14910 करोड़ (QoQ)
डिजिटल EBIT 2665 करोड़ से बढ़कर 3080 करोड़ (QoQ)
07:16 PM IST