1 साल में 380% रिटर्न देने वाले Realty Stock के लिए गुड न्यूज, सोमवार को रखें नजर
Realty Stocks: रियल्टी कंपनी Puravankara ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने मुंबई के थाने में 12.75 एकड़ का लैंड पार्सल एक्वॉयर किया है. सोमवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
Realty Stocks: बेंगलुरू आधारित रियल्टी कंपनी पूर्वांकरा ग्रुप ने वीकेंड में बताया कि उसने थाने, मुंबई में 12.75 एकड़ का लैंड पार्सल एक्वॉयर किया है. यह अधिग्रहण पूर्वांकरा लिमिटेड की सब्सिडियरी पूर्वा ओक प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. इस जमीन का कार्पेट एरिया 18.20 लाख स्क्वॉयर फुट है और पोटेंशियल ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु 4000 करोड़ रुपए के करीब है. कंपनी के लिए बड़ी पॉजिटिव खबर है. इस हफ्ते पूर्वांकरा का शेयर 401 रुपए पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर है जिसने 1 साल में 380 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
MMR रीजन में 7500 करोड़ का GDV जोड़ा गया
पूर्वांकरा के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि थाने के प्राइम लोकेशन पर कंपनी ने 12.75 एकड़ का लैंड पार्सल एक्वॉयर किया है. मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है. यह स्ट्रैटिजिक एक्सपैंशन पाली हिल्स और लोखंडवाला के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अलावा है. MMR रीजन में कंपनी ने 7500 करोड़ के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु (GDV) को ऐड किया है. यह हमारे विजन को और मजबूत कर रहा है.
Puravankara को लगातार मिल रहे प्रोजेक्ट्स
नवंबर 2023 में पूर्वांकरा लिमिटेड को अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला एरिया में 3 एकड़ में फैले 2 हाउसिंग सोसायटी के रीडेवलपमेंट का काम मिला था. यह 5.8 लाख स्क्वॉयर फुट का कार्पेट एरिया था. इसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु 1500 करोड़ रुपए के करीब है. अप्रैल 2024 में पूर्वांकरा को पाली हिल्स में 2.5 एकड़ में फैले एक हाउसिंग सोसायटी के रीडेवलपमेंट का काम मिला. इसका कार्पेट एरिया 4.10 लाख स्क्वॉयर फुट का है और ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु करीब 2000 करोड़ रुपए का है.
Puravankara Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले कुछ समय से Puravankara के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं. यह शेयर इस हफ्ते 401 रुपए पर बंद हुआ. 23 मई को इस स्टॉक ने 460 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 5.5 फीसदी और दो हफ्ते में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले तीन महीने में 68 फीसदी, इस साल अब तक 115 फीसदी, छह महीने में 155 फीसदी, एक साल में 380 फीसदी का रिटर्न दिया है.
10:39 AM IST