वीकेंड में Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 340% रिटर्न; सोमवार को स्टॉक पर रखें नजर
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक रेलटेल कॉर्पोरेशन को वीकेंड में बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. सोमवार को बाजार खुलने पर इस कंपनी के स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.
Navratna Railway PSU Stock.
Navratna Railway PSU Stock.
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक्स को लेकर गुड न्यूज है. वीकेंड में रेलटेल कॉर्पोरेशन को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में रेलटेल ने कहा कि उसे अडानी कनेक्स प्राइवेट लिमिटेड से 134.46 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह शेयर इस हफ्ते 468 रुपए (RailTel Share Price) पर बंद हुआ. इस साल अब तक स्टॉक ने 32 फीसदी, एक साल में 110 फीसदी और दो साल में 340 फीसदी का रिटर्न दिया है. बता दें कि हाल ही में इसे Navratna का दर्जा भी मिला है.
RailTel Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेलटेल कॉर्पोरेशन को एडवांस स्मार्ट मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से 134.46 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को सितंबर 2034 तक पूरा करना है. कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं और इसका ऑर्डर बुक दमदार है.
RailTel का ऑर्डर बुक 4800 करोड़
इससे पहले 26 सितंबर को कंपनी को 156 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट से मिला था. उससे पहले 48.7 करोड़ रुपए का ऑर्डर हेल्थ इंडिया इंश्योरेंस से मिला था. अगस्त के महीने में कंपनी को नवरत्न का स्टेटस भी दिया गया था. इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में कंपनी ने बताया कि उसका ऑर्डर बुक 4800 करोड़ रुपए का है. FY25 में कंपनी 2000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लक्ष्य लेकर चल रही है.
Railtel के बारे में एक नजर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
2001 में इस कंपनी की स्थापना की गई थी. 2012 में इसे मिनिरत्न का दर्जा मिला. 2021 में इसका 94 रुपए पर आईपीओ आया था. यह कंपनी टेलीकॉम सर्विस में VPN, रीटेल ब्रॉडबैंड, वाई-फाई, डार्क फाइबर जैसी सर्विसेज देती है. इसके अलावा डेटा सेंटर्स और क्लाउड सर्विस देती है. इसके अलावा भी यह कई वर्टिकल में काम करती है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:31 PM IST